आम आदमी पार्टी (आप) इस बार प्रत्याशियों के चयन को लेकर अत्यधिक सतर्क है। आम आदमी पार्टी की रणनीति हर हाल में दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने की है।
पार्टी का प्रत्याशियों के लिए लगातार सर्वे तो हो ही रहा है, शीर्ष नेतृत्व ने निर्देश दिया है कि वरिष्ठ नेता शादी समारोह में जाने पर भी इलाके के मजबूत लोगों के बारे में टोह लें।
इतना ही नहीं इलाके के अपने विधायकों के बारे में भी बातचीत में उनकी राय जानें, वे अपनी रिपोर्ट भी उन्हें दें। इसका मकसद है कि प्रत्याशी के चयन में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहे।
आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव करो या मरो की स्थिति वाला है। दिल्ली के चुनाव पर ही आप का पूरा दारोमदार टिका है। आप को इस बार का बखूबी अहसास है कि दिल्ली में कुछ नुकसान हुआ तो पूरे देश की राजनीति पर इसका असर पड़ेगा।