December 4, 2024
encounter

हरियाणा के रोहतक में मंगलवार रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में गैंगस्टर राहुल उर्फ बाबा व उसका एक साथी घायल हो गया, जबकि 50 हजार के इनामी बदमाश की मौत हो गई। घायलों को रोहतक PGI में भर्ती कराया गया है। बुलेटप्रूफ जैकेट के कारण सब इंस्पेक्टर की जान बच गई।

राहुल उर्फ बाबा 19 सितंबर को बोहर गांव में हुए ट्रिपल मर्डर का मास्टरमाइंड है। उस पर कुख्यात गैंगस्टर सुमित प्लोटरा के भाई समेत 3 लोगों की गोलियां मरवाकर हत्या कराने का आरोप है।

रोहतक CIA-2 में तैनात सब इंस्पेक्टर अश्वनी ने IMT थाना को शिकायत देकर बताया कि उनकी टीम मंगलवार को IMT के पास मौजूद थी। तभी उन्हें सूचना मिली कि बोहर गांव में हुए ट्रिपल मर्डर केस के आरोपी राहुल बाबा, दीपक फुर्तीला और आयुष बाइक पर नौनंद रोड की तरफ खड़े हैं। सूचना मिलते ही CIA व रोहतक STF की टीम के साथ आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

इसी दौरान नौनंद रोड की तरफ से IMT में एक बाइक आती दिखाई दी। पुलिसवालों को देखकर युवकों ने बाइक मोड़ ली और साथ वाले रोड पर भागने लगे। पुलिस ने आरोपियों को गाड़ी पीछे लगाकर पकड़ने की कोशिश की। इसी बीच बाइक पर पीछे बैठे युवक ने पुलिस टीम की तरफ फायर कर दिया। जिसमें गाड़ी पर गोली लगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *