पंजाब के जालंधर कैंट से कांग्रेस विधायक परगट सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के चंडीगढ़ दौरे के बाद राज्य के सीएम सरदार भगवंत सिंह मान पर सवाल खड़े किए हैं।
कांग्रेस के पूर्व मंत्री और पद्मश्री हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह ने कहा- चंडीगढ़ की जमीन हरियाणा को देने के मुद्दे पर विरोध स्वरूप मुख्यमंत्री भगवंत मान ने न तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ना ही गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। साथ ही सीएम मान द्वारा इसे लेकर कोई टिप्पणी तक नहीं की गई।
जालंधर कैंट से विधायक परगट सिंह ने कहा- पिछले समय में जो चंडीगढ़ में हरियाणा विधानसभा के लिए जमीन देने का मुद्दा और साथ ही पानी का मुद्दा गरमाया था। राज्य के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान द्वारा इन मुद्दों को बात करने के बजाए, चुटकुले सुनाने में लगे हुए हैं।
सीएम मान चुटकुले सुनाकर इन सभी मुद्दों को दरकिनार कर रहे हैं। इससे आम आदमी पार्टी की पंजाब के प्रति गंभीरता पता चलती है। हमारे पंजाब की बदकिस्मती है कि हमारा सीएम ऐसा है। आज सीएम मुद्दों के बजाए कॉमेडी करने में लगे हुए हैं।