जिले के हलका बादली के पांच दर्जन के करीब गांवों में बरसाती पानी से हुई किसानों की फसल बर्बादी को लेकर सोमवार को हलके के विधायक डा.कुलदीप वत्स ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। विधायक ने किसानों की फसल बर्बादी का मामला विस के बजट सत्र में उठाया था।
उस समय प्रश्रकाल के दौरान विधायक के प्रश्र का जवाब देते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर व डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला ने कहा था कि फसल बर्बादी का मामला वह सम्बंधित जिला उपायुक्त के संज्ञान में लाए। वह दोबारा से गिरदावरी कराएगें और किसानों को उचित मुआवजा भी देंगे। इसी के चलते सोमवार को हलका विधायक डा.कुलदीप वत्स पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ यहां जिला उपायुक्त शक्ति सिंह के पास पहुंचे और यहां उन्होंने फसल बर्बादी की गिरदावरी कराने और किसानों को बर्बाद फसल का पचास हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा दिए जाने की मांग की।
उपायुक्त ने विधायक को इस बारे में उचित कार्यवाहीं किए जाने का आश्वासन दिया है। उधर विज्ञापन सौंपे जाने के बाद विधायक डा.कुलदीप वत्स ने कहा है कि फसल बर्बादी को मामला पीडि़त किसानों के लिए काफी गंभीर है। किसानों की बरसाती पानी से एक नहीं बल्कि दो-दो फसल बर्बाद हुई है। इसलिए वह चाहते है कि शासन और प्रशासन दोबारा से फसलों की गिरदावरी करा कर किसानों को पचास हजार रूपए प्रति एकड़ मुआवजा दे।