
वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाते हुए जिला पुलिस की क्राइम युनिट एंटी आटो थेफट टीम द्वारा दिनांक 27.11.2024 को दशहरा ग्राउंड सै0-16, करनाल से आरोपी….. बलजीत उर्फ बाबू पुत्र हंसराज वासी नलवी कलां, करनाल को चोरी की मोटर साइकिल सहित गिरफतार किया। पुलिस पूछताछ पर आरोपी द्वारा दो अन्य वारदातों के संबंध में खुलासा किया गया जो आरोपी के बताए स्थान से एक एक्टीवा व एक ई-रिक्शा बरामद की गई।
एंटी आटो थेफट टीम इन्चार्ज उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपी से बरामद किए गए वाहनों में उसके द्वारा दो थाना सिविल लाईन क्षेत्र से व एक थाना सै0-32/33 क्षेत्र से चोरी किए गए थे। आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेशकर न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।
इसके साथ ही सै0-09, करनाल पुलिस चौंकी की टीम द्वारा भी स.उप निरीक्षक ऋषिपाल की अध्यक्षता में गांव घीड़ क्षेत्र से आरोपी….. अंकित पुत्र महेन्द्र सिंह वासी गांव घीड़, करनाल को थाना सै0 32-33, करनाल में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गिरफतार किया गया। सै0-09 चौंकी इन्चार्ज उप निरीक्षक गीता ने बताया कि आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ थाना गंगोह यु.पी. में भी मोटरसाइकिल चोरी का एक मामला दर्ज है। आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेशकर जेल भेज दिया गया।
एंटी आटो थेफट टीम इन्चार्ज उप निरीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि आरोपी से बरामद किए गए वाहनों में उसके द्वारा दो थाना सिविल लाईन क्षेत्र से व एक थाना सै0-32/33 क्षेत्र से चोरी किए गए थे। आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेशकर न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।
इसके साथ ही सै0-09, करनाल पुलिस चौंकी की टीम द्वारा भी स.उप निरीक्षक ऋषिपाल की अध्यक्षता में गांव घीड़ क्षेत्र से आरोपी….. अंकित पुत्र महेन्द्र सिंह वासी गांव घीड़, करनाल को थाना सै0 32-33, करनाल में दर्ज मोटरसाइकिल चोरी के मामले में गिरफतार किया गया। सै0-09 चौंकी इन्चार्ज उप निरीक्षक गीता ने बताया कि आरोपी के कब्जे से चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ थाना गंगोह यु.पी. में भी मोटरसाइकिल चोरी का एक मामला दर्ज है। आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेशकर जेल भेज दिया गया।