April 9, 2025
DSC_3510

कोहरे के कारण सडक़ दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ जाता है। इन घटनाओं की रोकथाम को लेकर उपायुक्त उत्तम सिंह ने कहा कि आम जन सडक़ सुरक्षा नियमों की पालना करें, स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। प्रशासन का प्रयास है कि आईसीसीसी द्वारा शहर के चौंकों पर स्थापित एलईडी पर सडक़ सुरक्षा नियमों को न केवल प्रदर्शित किया जाएगा बल्कि लाउडस्पीकर के माध्यम से नियमों के बारे में भी थोड़ी-थोड़ी देर में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि आम जन सडक़ सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक रहें और सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आ सके। सडक़ों पर सफेद पट्टी, साईनबोर्ड, जेब्रा क्रॉसिंग, रम्बल स्ट्रिप तथा स्पीड ब्रेकर, कैट आई, स्पीड लिमिट बोर्ड, गाडिय़ों पर रिफ्लेक्टर, मार्किंग, लेन चेंजिंग साईन बोर्ड के साथ – साथ प्रवेश व निकास के बोर्ड भी अवश्य लगाए जाएं।

उपायुक्त वीरवार को लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित जिला सडक़ सुरक्षा समिति की बैठक में बोल रहे थे। बैठक में उपायुक्त के समक्ष 36 एजेंडें रखे गए जिनमें से 16 लंबित एजेंडों से संबंधित समस्याओं का समाधान हो गया तथा शेष नए एजेंडों के समाधान को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।उन्होंने यह भी कहा कि शहर में लगी सभी ट्रैफिक लाईट चालू अवस्था में होनी चाहिए तथा सभी में टाईमर की भी व्यवस्था अवश्य हो। यह व्यवस्था गाडिय़ों के आवागमन के अनुसार सेट किया जाए ताकि जाम की स्थित से निजात मिल सके। आईसीसीसी के कॉल सेंटर की हेल्पलाइन नंबर 0184-220060 पर स्ट्रीट व ट्रैफिक लाईटों के बारे में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा आरएसओ से जुड़े लोग भी शहर के प्रमुख चौराहों पर आमजन को सडक़ सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करने में अपना भरपूर सहयोग दें। उन्होंने यह भी कहा कि ई-रिक् शा चालकों को भी लाइसेंसे बनवाने के लिए प्रेरित किया जाए।
बॉक्स: अधिकारी शिकायत का इंतजार न करें, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सडक़ों के खड्ढों को तुरंत भरने का करें कार्य : डीसी
उन्होंने लोक निर्माण विभाग, मार्किटिंग बोर्ड, जिला परिषद तथा नगर निगम के अंतर्गत आने वाली सडक़ों की मरम्मत का कार्य समय-समय पर होता रहे। अधिकारी शिकायत का इंतजार न करें, जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सडक़ों के खड्ढों को तुरंत भरने का कार्य करें तथा सडक़ों के किनारे बने तालाबों की चारदीवारी की जाए। इससे सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आएगी। इस पर इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों ने कहा कि ग्रैप 4 के हटने बाद तुरंत कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि आपसी तालमेल के साथ समस्याओं का समाधान करें ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को कहा कि सडक़ सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि चालान करना केवल समस्या का समाधान नहीं है, ट्रैफिक नियमों के बारे में लोगों को जागरूक करना आवश्यक है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिए कि आवारा पशुओं को पकडक़र गौशाला में पहुंचाएं ताकि सडक़ दुर्घटनाओं पर रोक लग सके। इसके अलावा शहर में कुतों तथा बंदरों को भी पकडने के लिए ड्राईव चलाएं। उन्होंने अतिरिक्त गौशाला की स्थापना को लेकर भी निर्देश दिए।
बॉक्स: लाइसेंस बनवाने के लिए प्रशिक्षण की निशुल्क जाए व्यवस्था: डीसी  
डीसी ने आईडीटीआर के अधिकारी को निर्देश दिए कि वह लाइसेंस के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का हर माह का डाटा तैयार करें जिनमें यह भी दर्शाया जाए की कितने अभ्यर्थी प्रशिक्षण के दौरान पास हुए और कितने असफल हुए है। असफल अभ्यर्थियों के लिए  आईडीटीआर में नि:शुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए ताकि अगली बार परीक्षा में वे सफल होकर अपना लाइसेंस बनवा सकें। प्रशासन का दायित्व किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि सेवाएं प्रदान करना है। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी के नियमों की पालना सुनिश्चित की जाए। अगर किसी स्कूल बस में नियमों की अवहेलना पाई जाती है तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएं। इसके अलावा ड्राइवर का लाइसेंस जरूर चेक किया जाए। अगर किसी स्कूल बस चालक के पास लाइसेंस नहीं पाया जाता तो ड्राइवर के साथ-साथ स्कूल मालिक के खिलाफ भी कार्यवाही की जाए।
बॉक्स: रेहड़ी व फड़ी लगाने वाले का रोजगार न छीना जाए बल्कि पहले उनके लिए वेंडिंग जोन करें स्थापित: डीसी
उपायुक्त ने कहा कि शहर में सडक़ों के किनारे रेहड़ी व फड़ी लगाने वाले लोगों का रोजगार न छीना जाए बल्कि पहले उनके लिए वैंडिंग जोन स्थापित किए जाएं और उनको जागरूक किया जाए कि आप निर्धारित स्थान पर अपनी रेहड़ी-फड़ी लगाएं। इसको लेकर उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश कि अगले 10 दिन के अंदर रेहड़ी-फड़ी लगाने वाले एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करें जिसमें वैंडिंग जोन को लेकर निर्णय लिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शहर में टू-व्हीलर के लिए भी पार्किंग की व्यवस्था करवाई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *