April 17, 2025
WhatsApp Image 2024-11-14 at 2.39.50 PM

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘मैंने आदेश दिए हैं कि सभी गाड़ियों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं और बिना रिफ्लेक्टर की किसी भी गाडी को सड़कों पर चलने न दिया जाए क्योंकि वो ही गाड़ियां दुर्घटना का शिकार/कारण बनती है’’।

श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा धुंध के मौसम में परिवहन व्यवस्था को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे।

‘‘मोदी जी ने बताया है कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे’’- विज

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नारा दिया कि डरोगे तो मरोगे पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘मल्लिकार्जुन खड़गे हमेशा मरने की बातें क्यों सोचते है आदमी को पॉजिटिव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीने की बात सोचनी चाहिए और जो जीने की बात कही जा रही है वो इनकी समझ में नहीं आ रही कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे। सदियों से ये बात हमारी दादी-माएं बताती आई है, हमारे टीचर बताते आए है, हमारे प्रोफसर बताते आए है कि इकट्ठे रहोगे तो ठीक रहोगे। उन्होंने कहा कि अब मोदी जी ने बताया है कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे वो इनको (कांग्रेस) नहीं समझ आ रही। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ये (कांग्रेस)  लोगों को सकारात्मकता की ओर लेकर नहीं जाना चाहते, ये (कांग्रेस) लोगों को नेगेटिविटी की ओर लेकर जाना चाहते है’’।

‘‘चुनाव में कोई भी धर्म की अपील नहीं कर सकता और चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए’’- विज

मौलाना सज्जाद नोमानी का ब्यान कि जो भी मुसलमान बीजेपी को वोट डालेगा उसका हुक्का पानी बंद किया जाएगा। नोमानी ने कहा कि अगर बीजेपी महाराष्ट्र में हारी तो ज्यादा दिन तक दिल्ली में भी नहीं टिक पाएगी। उनके इस बयान पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘चुनाव में कोई भी धर्म की अपील नहीं कर सकता और चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और इनके खिलाफ करवाई करनी चाहिए’’।

‘‘सुप्रीम कोर्ट की कमेटी इनके (किसानों) साथ बातचीत कर रही है’’- विज

किसानों द्वारा बिना ट्रैक्टर ट्रॉली के दिल्ली कूच करने का ऐलान किया गया है जिस पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘‘सुप्रीम कोर्ट की कमेटी इनके (किसानों) साथ बातचीत कर रही है क्या उनकी लेटेस्ट बातचीत हुई है उसकी जानकारी मुझे नहीं है जानकारी आने पर ही कुछ कह सकेंगे’’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *