पुलिस अधीक्षक करनाल के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए जिला पुलिस की क्राइम युनिट सी.आई.ए-01 टीम द्वारा थाना सै0 32-33, करनाल में दर्ज मुकदमा नं0 561 दिनांक 11.10.2024 धारा 309(6), 319(2), 238, 317(2), 341(1) भा.न्या.सं. व शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज मामले में बिती शाम गुप्त सुचना के आधार पर वाहन चालकों से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीसरे आरोपी….. रविन्द्र उर्फ रोकी उर्फ रवि पुत्र बलवंत सिंह वासी कलवेड़ी, करनाल को उसके गांव क्षेत्र में बस स्टाप के पास से धर दबोचा। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से एक चोरीशुदा मोटर साईकिल जिसपर वह अपने साथीयों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देता था बरामद की गई।
इस संबंध में इन्चार्ज सी.आई.ए-01 उप निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि उक्त मामले में आरोपी द्वारा अपने साथीयों के साथ मिलकर सै0-06, करनाल के पिछे एक ट्रैक्टर चालक को रोककर चाकु की नोंक पर उनसे लूट की थी, जिसमें उसके दो साथी आरोपी….. 1. राहुल उर्फ साहीर व 2. दीपक पहले ही गिरफतार हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी के खिलाफ पहले भी लूट के दो मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय के करीब 02 महीने पहले ही जेल से बाहर आया था। आरोपी को आज माननीय अदालत के सामने पेशकर न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।