January 28, 2025
1

कैथल सहकारी चीनी मिल में पिराई सत्र 2024-25 की तैयारियों के दृष्टिगत बॉयलर पूजन किया गया। बॉयलर पूजन के दौरान यज्ञ में मिल के प्रबन्ध निदेशक कृष्ण कुमार ने हवन में पूर्णाहूति अर्पित की और आगामी पिराई सत्र की सफलता के लिए बॉयलर की पूजा अर्चना की।

          मिल के प्रबन्ध निदेशक ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को आगामी पिराई सत्र के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी कर्मचारी अपना-अपना कार्य निष्ठा व लगन से करें ताकि मिल इस पिराई सत्र के दौरान और बेहतर परिणाम प्राप्त कर सके। सभी कर्मचारी अपने-अपने स्टेशनों की मशीनरी की भली भांति जांच कर लें ताकि पिराई सत्र के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पडे़।

            मुख्य अभियंता एए सिद्दकी ने बताया कि बॉयलर को आज से धीमी आंच से परिपक्व किया जाएगा व बाद में स्टीम ट्रायल के दौरान मिल की सारी मशीनरी का गहनता से परीक्षण किया जाएगा ताकि मिल अपनी क्षमता के अनुसार पिराई कर सके। हवन के पश्चात प्रसाद का वितरण भी किया। इस मौके पर मिल के कर्मचारी निदेशक शमशेर सिंह, रमेश, रसायनविद् कमलकांत तिवारी, गन्ना प्रबंधक जसमिन्द्र सिंह, गन्ना विपणन अधिकारी सतपाल सिंह, आमिर हुसैन जुबेरी, लवलेश कुमार, राजेश कुमार, सुरेश शर्मा, सुशील कुमार, दिनेश शर्मा, सुभाष, गुरविन्द्र सिंह, ईश्वर सिंह समेत सभी अधिकारी व कर्मचारी भी मौके पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *