December 3, 2024

कोरोना काल के बाद फिर से रैली का सिलसिला शुरू हुआ और हरियाणा में प्रगति रैली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल लेते गांव क्षेत्र से अपनी पहली प्रगति रैली की यहां इस मौके पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और सभी ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया.

इस विशेष मौके पर मंच पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर कैबिनेट मिनिस्टर मूलचंद शर्मा विधायक नरेंद्र गुप्ता विधायक सीमा त्रिखा और इस पूरे हरियाणा प्रगति रैली के संयोजक जिला क्षेत्र से विधायक राजेश नागर और भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा व अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस खास मौके पर मुख्यमंत्री ने HSVP के इंडोर स्पोर्ट्स, तिगांव में आईटीआई का किया उद्घाटन शिरकत किया।  तिगांव सीएससी के अतिरिक्त खंड, 96 बिस्तर के कोविड केयर सेंटर , सीएसआर के तहत सीएचसी खेड़ीकला, तिगांव और पाली में आक्सीजन प्लांट का शुभारंभ किया ।

मुख्यमन्त्री ने कहा कि विपक्ष भी हमारे बजट पर सवाल नहीं उठा पाया है।  भ्रष्टाचार की वजह से कांग्रेस की हार शुरू हुई, देश कांग्रेस मुक्त भारत की तरफ अग्रसर है। हम पहले भी भ्रष्टाचार को निकाल कर लाते थे, आज हमारी सरकार में भी हम भ्रष्टाचार को छिपाते नहीं बल्कि सख्त कार्रवाई करते हैं। हमे भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं , हमने डिवीजन स्तर तक विजिलेंस का विस्तार किया है।

उन्होंने कहा कि अंत्योदय का मतलब अंतिम का उदय, दूसरे लोग कहते हैं कि हम आखिरी आदमी तक पहुंचेंगे लेकिन मैं कहता हूँ कि आखिरी आदमी से ही हम शुरुआत करेंगे।  मुख्यमंत्री ने बताया कि 1 लाख से कम आय वालों के लिए मेले लगाए गए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *