April 19, 2025
001 (2)
डॉग रेस्क्यू संस्था, रोट्रैक्ट क्लब और रिवेरा संस्था ने एक अनोखी पहल शुरू की है। तीनों संस्थाओं ने संयुक्त रूप से स्ट्रे डॉग्स को रात को दुर्घटना से बचाने के लिए उनके गले में रेडियम रिफ्लेक्टिव कॉलर लगाने की मुहिम शुरू की है।
ठंड और घने कोहरे के कारण दिन हो या रात पास का कुछ भी नजर नहीं आता। इस दौरान कई स्ट्रे डॉग्स भी सडक़ों पर घूमते रहते हैं, जो किसी बड़े हादसे को बुलावा दे सकते हैं। डॉग रेस्क्यू संस्था के पदाधिकारी नकुल गोयल ने बताया की यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हर जानवर खासकर जिनका कोई घर या ध्यान रखने वाला नहीं है। हम उनकी मदद करने के लिए आगे आएं।
इसी को धयान में रखते हुए आज बे घर जानवरों को दुर्घटना से बचाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा हर साल कई लोग भी अपनी जान महज इसलिए गवा देते हैं। हम चाहते हैं कि आम इंसान के अलावा हमारे आस-पास रह रहे जानवर भी सुरक्षित रहें। उन्होंने बताया कि आज आज उन्होंने जगाधरी अग्रसेन चौंक, मटका चौंक, जगाधरी बस स्टैंड, हुड्डा सैक्टर 17 में घूम रहे आवारा कुत्तों को रिफ्लेक्टर डालने काम किया है।
रिफ्लेक्टर कॉलर से दूर से दिख जाएंगे जानवर
स्ट्रे डॉग्स को बचाने के लिए डॉग रेस्क्यू संस्था, रोट्रैक्ट क्लब और रिवेरा संस्था के पदाधिकारियों ने कहा की हमारी छोटी सी पहल इन बेघर जानवरों की जिंदगी बचा सकती है जो सडक़ दुर्घटना में मारे जाते है। कॉलर की मदद से, दूर से ही जानवर दिख सकेंगे और घटनाएं कम होंगी।
इस मौके पर डॉग रेस्क्यू संस्था से नकुल गोयल, मोनिका गुलाटी, रोटरेक्ट यमुनानगर से सौरव डोलियां, विकास गर्ग, शान, तरूण, रिदम, सुहानी, शिवांश, गीतांशु, काव्य रिवेयरा क्लब से तुषार व हरि ओम, प्रिया मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *