विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसकी पूर्ति केवल रक्तदाताओं द्वारा किए गए रक्तदान से ही की जा सकती है। विज्ञान ने भले ही कितनी भी तरक्की कर ली हो, मानव अंग तक बना दिए हों लेकिन जब रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो वह मानव मात्र से ही लिया जाता है। ऐसे में रक्तदान करते रहना चाहिए।
विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि रक्तदान महादान है। अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को इसके लिए आगे आना चाहिए। रक्तदान करके हम आपातकाल स्थिति में किसी जरूरतमंद के जीवन को बचा सकते हैं। ऐसा करने वाले रक्तदाता को भी स्वास्थ्य लाभ मिलता है। इससे उनका रक्तचाप सामान्य रहता है और हृदयाघात की संभावनाएं भी कम हो जाती हैं। कार्यक्रम में विधायक ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के आयोजक रणधीर सिंह राणा ने विधायक व अन्य अतिथियों का रक्तदान शिविर में पहुंचने पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने ट्रस्ट के लोगों को रक्तदान शिविर आयोजित करने पर हार्दिक बधाई दी। इस मौके पर संघ संचालक, कुरुक्षेत्र सुधीर कुमार, भाजपा के जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता, पूर्व मेयर रेनु बाला गुप्ता, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य कपिल अत्रेजा व अन्य मौजूद रहे।