हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) अब हर 4 साल में संगठन में बदलाव करेगी। चुनाव की समीक्षा को लेकर चंडीगढ़ में बुलाई गई समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया।
बैठक के बाद INLD के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने बताया कि आज पार्टी प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक थी। बैठक में पार्टी के सभी विधानसभा उम्मीदवारों को बुलाया गया था। पार्टी के सभी पदाधिकारी भी इस दौरान मौजूद रहे।
अभय चौटाला ने बताया कि इस चुनाव में पार्टी के नेताओं की क्या भूमिका रही, क्या कारण रहे कि पार्टी की परफॉर्मेंस डाउन रही, इस पर चर्चा की गई।
भविष्य में पार्टी को मजबूत करने की रणनीति बनाई गई। पार्टी के संगठन को नए सिरे से गठन किया जाएगा। नए साथियों को पार्टी में जगह मिलनी चाहिए। मीटिंग में संगठन में 4 साल के बाद बदलाव होना चाहिए इस तरीक़े की बात भी सामने आयी।