April 19, 2025
batra inc

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री एवं कांग्रेस के सीनियर नेता सुभाष बत्रा ने कांग्रेस की हार के कारणों को लेकर अपनी ही पार्टी और नेताओं को आड़े हाथों लिया है।

सुभाष बत्रा ने कहा कि कांग्रेस की हार का कारण EVM में गड़बड़ी तो रहा है, मगर इसका कारण कांग्रेस का जिला और ब्लॉक स्तर पर संगठन नहीं बनना भी है। साथ ही 17 साल से कांग्रेस का जिला स्तर पर संगठन नहीं बना।

फूलचंद मुलाना, अशोक तंवर, कुमारी शैलेजा, उदयभान के कार्यकाल में संगठन नहीं बन पाया। जिसका जिम्मेदार पार्टी और बड़े नेता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी भी रही है। बड़े नेता एक साथ नहीं आए, हार की एक बड़ी वजह गुटबाजी भी रही है।

चुनाव के समय जातीय समीकरण भी हार का कारण रही। बीजेपी जातीय समीकरण बैठाने में कामयाब रही। वे एक सूत्रीय नीति पर चले और जाट और नॉन जाट की राजनीति करने में सफल रहे।

कांग्रेस को बीजेपी की काट उसी तरह से जातीय समीकरण बैठा कर चलाना होगा। कांग्रेस को नॉन जाट के हाथ में कमान देनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *