उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि बाल दिवस पर हजारों बच्चों ने अलग-अलग विधाओं में अपनी अनौखी प्रतिभा दिखाने का काम किया। इन बच्चों की प्रतिभा में देश के उज्जवल भविष्य की चमक को साफ देखा गया। इन विद्यार्थियों को लगातार मेहनत और ईमानदारी के साथ शिक्षा और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में आगे बढना चाहिए।
गुप्ता वीरवार को जिला बाल कल्याण परिषद् की तरफ से बाल दिवस पर पंचायत भवन के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बोल रहे थे। इससे पहले उपायुक्त पार्थ गुप्ता, अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, नगराधीश पूजा कुमारी, जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने दीप प्रज्जवलित करके जिला स्तरीय बाल दिवस कार्यक्रम का विविधिवत रूप से शुभारम्भ किया।
इस कार्यक्रम मे उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले 55 स्कूलों के 680 विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। अहम पहलू यह है कि इन प्रतियोगिताओं में 3200 विद्यार्थियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की हैं। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बेहतरीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सबको मंत्रमुग्ध किया।
जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने कहा कि दूसरे गू्रप में ऑन दी स्पोर्ट स्कैचिंग प्रतियोगिता में मंजोत सिंह प्रथम, तृतीय गू्रप में अरूणा यादव प्रथम, चौथे गू्रप में राघव प्रथम, क्ले माडलिंग के पहले ग्रूप में कानव प्रथम, दूसरे ग्रूप में वीरजीत सिंह प्रथम, सोलो डांस प्रतियोगिता में ग्रूप गुरसिरात कौर प्रथम, द्वितीय ग्रूप में अन्नया, तीसरे गू्रप में अंंशिका प्रथम, चौथे ग्रूप एंजल ने प्रथम स्थान हासिल किया।
उन्होंने बताया कि सोलो सोंग प्रतियोगिता के द्वितीय ग्रूप में पुलकित प्रथम, तीसरे गू्रप में तथागत प्रथम, चौथे ग्रूप में कबीर भोला तथा पोस्टर मेंकिंग के द्वितीय ग्रुप में वृद्धि जैन प्रथम तथा तृतीय ग्रुप में युवराज प्रथम, चौथे ग्रुप में हरनीत कौर प्रथम, कार्ड मेंकिंग के प्रथम गु्रप में आरोही प्रथम, दिया कैन्डल मेंकिंग सजावट प्रतियोगिता में लक्ष्य आनन्द, द्वितीय ग्रुप में प्रथम स्थान पर किया।
उन्होनें कहा कि हिन्दी हंैडराईटिंग के प्रथम गु्रप प्रतियोगिता में यश्सवी प्रथम, द्वितीय ग्रुप में मनवीर सिंह प्रथम, अंग्रेजी हैंडराईटिंग मेें प्रथम ग्रुप में हरजोग सिंह प्रथम, द्वितीय ग्रुप में संदीप कौर, सोलो कलासिकल डांस में परवी प्रथम, तृतीय ग्रुप में भाविका प्रथम, चौथे ग्रुप में भाविनी प्रथम, वादविवाद प्रतियोगिता के तृतीय ग्रुप में इश्तिा प्रथम, चौथे ग्रुप मं सक्षम राणा प्रथम, देश भक्ति समूह गान के द्वितीय गु्रप में एसडी विद्या अम्बाला छावनी को प्रथम, गु्रप तृतीय में भी एसडी स्कूल प्रथम स्थान पर रहा तथा चौथे ग्रुप में डीएवी सीनियर सकैण्डरी स्कूल अम्बाला शहर प्रथम स्थान पर रहा। उन्होंने कहा कि फैंसी ड्रैस के प्रथम ग्रुप में मानसी प्रथम, ड्रामा प्रतियोगिता के प्रथम गु्रप में जपनूर कौर प्रथम, द्वितीय ग्रुप में दीपिका शर्मा प्रथम स्थान पर रही, कलश सजावट प्रतियोगिता के तृतीय ग्रुप में हिमांशु प्रथम व चौथे गु्रप में नीकिता पहले स्थान पर रही।
डीसीडब्ल्यूओ ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता के तीसरे गु्रप में जसमीन प्रथम, चौथे गु्रप में अदिति अहलावत प्रथम, वन एक्ट प्ले के चौथे ग्रुप में आर्मी पब्लिक स्कूल अम्बाला छावनी प्रथम, फन गेम ब्वॉज के तृतीय गु्रप में गुरू चौपड़ा प्रथम, गल्र्ज में शहजप्रीत कौर प्रथम, गु्रप डांस प्रतियोगिता के प्रथम ग्रुप में आर्मी पब्लिक स्कूल अम्बाला छावनी प्रथम, द्वितीय ग्रुप में पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल में अम्बाला शहर प्रथम, तृतीय ग्रुप में डीएवी सीनियर सकैण्डरी स्कूल अम्बाला शहर प्रथम, चौथे ग्रूप में एसए जैन स्कूल अम्बाला शहर पहले स्थान पर रहा।
क्वींज प्रतियोगिता के द्वितीय ग्रुप में आश्वी बंसल व मान्य गुप्ता प्रथम, तीसरे गु्रप में वैभव व अंकित प्रथम, चौथे ग्रुप में दीपांशी व वर्षा प्रथम स्थान पर रही। इस मौके पर पीओ राजेश कुमार, सहायक मनजीत सिंह सैनी, अशोक कुमार, दर्शन कुमार, मधु कौशिक आदि उपस्थित थे।