बाल दिवस के अवसर पर सीजेएम एवं सह सचिव जिला विकास प्राधिकरण मीनू ने पोक्सो एक्ट, जुवेनाइल जस्टिस पर कानूनी रूप से बच्चो को जागरूक करते हुए उनके संरक्षित सुखद भविष्य के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं 15100 मुफ्त कानूनी सहायता नंबर की जानकारी दी गई।
खंड शिक्षा अधिकारी कृष्णा खत्री ने मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत शिक्षा विभाग की ओर से किया। विद्यालय प्रधानाचार्य सुदेश कुमारी ने सभी अतिथियों का विद्यालय में डीएलएसए का कार्यक्रम विद्यालय में रखने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। स्कूल बच्चो को प्रतियोगियों में बढ़ चढक़र भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए सभी स्टाफ सदस्यों के साथ जिला समन्वयक क़ानूनी साक्षरता डा हितेश चंद शर्मा का भी धन्यवाद आभार जताया।
जिला समन्वयक स्कूल लीगल लिटरेसी क्लब डॉ. हितेश चंद शर्मा ने भी बच्चों को मोटिवेट करते हुए सफल कार्यक्रम के लिए विद्यालय स्टाफ के साथ स्कूल क्लब इंचार्ज प्रतिष्ठा का विशेष आभार जताया। इस अवसर पर योगेश कुमार, सचिन मोहित सुमन आदि मौजूद रहे।