April 19, 2025
01
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने हरियाणा विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान कहा कि हरियाणा में बिना पर्चा और बिना खर्ची के भाजपा की सरकार बनी है। सरकार द्वारा युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां दी गई।
हरियाणा सरकार द्वारा बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरियां दिए जाने की प्रशंसा भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी सार्वजनिक मंचों पर की है। इससे हरियाणा प्रदेशवासियों का सर गर्व से ऊंचा हो जाता है।

विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि भाजपा सरकार ने सबका साथ-सबका विकास के मूल मंत्र पर कार्य करते हुए प्रदेश के हर वर्ग को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। भाजपा की सरकार ने प्रदेश में भय और भ्रष्टाचार मुक्त शासन देने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूल मंत्र को याद रखने की बात कही गई, जिसमें कहा गया कि हमारा हर फैसला इस बात पर निर्भर होना चाहिए, कि उस फैसले का प्रभाव समाज के सबसे गरीब व्यक्ति पर क्या पड़ेगा।
मुझे खुशी है कि हमारी भाजपा सरकार अंत्योदय की मूल भावना के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जनता की आवाज उठाते रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *