April 20, 2025
JAGMOHAN ANAND 01
करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा प्रदेशभर में शुरू किए गए समाधान शिविर आमजनता के लिए लाभदायक साबित हो रहे हैं। बड़ी संख्या में आमजन इन समाधान शिविरों में पहुंच रहे हैं और प्रॉपर्टी आईडी व स्वामित्व योजना से जुड़ी शिकायतों का निवारण करवा रहे हैं। उन्होंने सभी करनालवासियों से आह्वान किया कि नगर निगम से जुड़ी शिकायतों को लेकर इस शिविर में पहुंचे।

विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पिछले दिनों समाधान शिविरों की शुरूआत की थी। नगर निगम, नगर पालिकाओं और बीडीपीओ कार्यालयों में प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समाधान शिविर में लोगों की समस्याओं का तुरंत हल हो रहा है। उन्होंने समाधान शिविर जैसी पहल शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया।

उन्होंने कहा कि लोग उनसे मिलने कार्यालय में पहुंच रहे हैं और समाधान शिविरों की तारीफ कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि प्रॉपर्टी आईडी संबंधी समस्या को लेकर पहुंचे थे, समाधान शिविर में मात्र कुछ ही मिनटों में फटाफट समाधान हो गया। लोग समाधान के बाद हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद जता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *