November 14, 2024

मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर स्थित जिला सभागार में आयोजित एक समारोह में जिला परिषद के अध्यक्ष कर्मबीर कौल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने जिला परिषद के अध्यक्ष कर्मबीर कौल को शपथ दिलाई। इस मौके पर सांसद नवीन जिंदल भी मौजूद रहे।

          इसके उपरांत सांसद नवीन जिंदल ने जिला परिषद भवन स्थित कार्यालय में जिला परिषद के अध्यक्ष कर्मबीर कौल को सीट पर भी बैठाया। सांसद नवीन जिंदल ने नव निर्वाचित जिला परिषद के अध्यक्ष को बधाई दी और कहा कि वे सभी सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे और पूरे जिला के अंदर एक समान विकास करवाएंगे।

ग्रामीण उत्थान की दिशा में सरकार सक्रिय भूमिका निभा रही है। ऐसे में जिला परिषद की पूरी टीम सजगता का परिचय देते हुए ग्रामीणों को बेहतर सेवाएं देने में अग्रणी भूमिका अदा करें। पदभार संभालने के बाद जिला परिषद के अध्यक्ष कर्मबीर कौल ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सभी गांवों में एक समान विकास कार्य करवाना है और इसी दृष्टि से ही सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष मुनीष कठवाड, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर, सुरेश संधु, बिजेंद्र जड़ौला, पूर्व ओएसडी तरूण बंडारी, जितेंद्र  टाया, अमरजीत, मनीष शर्मा, देवेंद्र पुजारी, दीप बालू के अलावा अन्य पार्षद  व प्रतिनिधि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *