November 14, 2024

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अम्बाला के एक-एक अधिकारी को नशा मुक्त जिला बनाने का प्रयास करना होगा। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सबसे पहले दवाईयो की आड़ में नशे की गोलियां व अन्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों पर शिकंजा कसा जाए और नियमित रूप से दुकानों की चैकिंग की जाए, अगर किसी भी दुकान पर मापदंडो के विपरित नशे की दवाईयां और गोलियां पाई जाएं तो उस दुकानदार को नियमानुसार सील किया जाए।

उपायुक्त पार्थ गुप्ता बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति की बैठक को सम्बोधित करने के दौरान बोल रहें थे। इस पहले उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से नशे पर रोक को लेकर किए जा रहे कार्यो बारे जानकारी ली और आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अम्बाला जिले में नशे के आदि लोगों का रिकार्ड एकत्रित करें ताकि इन लोगों को नशे की लत से छुटकारा दिलवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रयास किए जाएं और इन लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक भी किया जाए।

उपायुक्त ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि अम्बाला जिला की सीमाओं पर नाकाबंदी कर समय-समय पर चैकिंग अभियान चलाया जाए ताकि नशे का कारोबार करने वाले लोगों को पकड़ा जा सके। इसके साथ ही मिलने वाली गुप्त सूचना के आधार पर नशे का कारोबार करने वाले लोगों पर दबिश दी जाए और उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा सके।

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुएकहा कि राजकीय स्कूलों के साथ-साथ निजी स्कूलों में भी जागरूकता शिविरों का आयोजन करके विषय विशेषज्ञों के माध्यम से युवा पीढी को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जाए। इनता ही नहंी स्कूलों में नशे के दुष्प्रभावों को लेकर विभिन्न प्रकार प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाए और समय-समय पर प्रभात फेरियों के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाए। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता, सीजेएम प्रवीन, डिस्ट्रीक अटोरनी नरेन्द्र सिंह, डीएसपी विरेन्द्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, एसएमओ डा. राजिन्द्र राय, डीडीए जसविन्द्र सिंह के साथ-साथ अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *