लोकसभा सांसद एवं जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के अध्यक्ष वरूण चौधरी ने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य प्रार्थियों को मिलना चाहिए। इन प्रार्थियों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने व उनका लाभ देने के लिए अधिकारी गम्भीरता व तत्र्पयता के साथ कार्य करें। सभी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए कि क्षेत्र का चहुमुखी विकास किया जाए। इसके लिए अधिकारियों को पूरी मेहनत व लगन के साथ अपनी डयूटी का निर्वहन करना होगा।
लोकसभा सांसद वरूण चौधरी सोमवार को पंचायत भवन अम्बाला शहर के सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उपायुक्त एवं सदस्य सचिव जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति पार्थ गुप्ता ने दिशा की बैठक के एजेन्डों पर प्रकाश डाला। इसके अलावा अतिरिक्त उपायुक्त सचिन गुप्ता व सीईओ जिला परिषद् गगनदीप सिंह ने एक-एक बिन्दू पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विभिन्न विभागों द्वारा करवाएं गए विकास कार्यो को हाउस के समक्ष प्रस्तुत किया।
सांसद ने महात्मा गांधी रोजगार ग्रामीण योजना बारे जानकारी ली और सम्बधिंत अधिकारी को निर्देश दिए कि इस योजना का लाभ लोगों को मिले इस बारे लोगों को जागरूक करें और इस योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत दिए गए रोजगार पर निर्धारित की गई मजदूरी व वेतन समय पर देना सुनिश्चित करें। उन्होंने दीन दयाल अन्त्योदय योजना समीक्षा करते हुए इस योजना की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सम्बधिंत लाभार्थियों को इस योजना का लाभ पहुंचने व इस वर्ष का टारगेट अचिव करने के निर्देश दिए। उन्होनें दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना बारे जानकारी लेते हुए कहा कि इस योजना के तहत कितने टर्म की ट्रेनिंग दी जा रही हैं, इस बारे जानकारी ली और इस पर सम्बधित लाभार्थी को बेसिस फैसिलिटी सुनिश्चित करवाने बारे निर्देश दिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कितने आवेदन प्राप्त हुए है इस बारे जानकारी ली और इसकी क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है इसकी भी जानकारी लेते हुए उन्होंने लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ अधिक से अधिक मिले इसके लिए प्रयास किए जाए। उन्होंने श्यामाप्रसाद मुखर्जी रर्बन मिशन की जानकारी लेते हुए कहा कि इस मिशन का उद्देश्य के तहत 100 ग्रामीण कलस्टरों में शहरी तर्ज पर सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए और जिन गांवों को इस योजना का लाभ मिला है, यह भी सुनिश्चित किया जाए वह गांव शहरों की तर्ज पर उन्हें बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हो चूकी है या नहीं। मकसद इस योजना से ग्रामीण क्षेत्र में शहरों की भांति सभी मूलभूत व बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाना हैं। ऐसे ही सांसद आदर्श ग्राम योजना बारे उन्होंने जानकारी ली और इस योजना के तहत फंड बारे जानकारी लेते हुए कहा कि इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को मुहैया करवाया जाए।