April 20, 2025
IMG-20241110-WA0011
आज प्रबंधक थाना निसिंग उप निरीक्षक जगदीश कुमार को नशा तस्करी के संबंध में सुचना प्राप्त हुई, जिसपर उन्होंने अपनी टीम के साथ योजनाबद्व तरीके से कार्यवाही करते हुए कतलाड़ी रोड़ निसिंग पर नाकाबंदी करके एक एल्टो कार में दो आरोपीयों….. 1. रजविन्द्र सिंह पुत्र गुरचरण सिंह और 2. जसबीर पुत्र रेशम सिंह वासीयान जिला पटियाला, पंजाब को काबू किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से 31.250 किलोग्राम चुरापोस्त बरामद की गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रबंधक थाना निसिंग उप निरिक्षक जगदीश कुमार ने बताया कि आरोपीयों के खिलाफ थाना निसिंग में एन.डी.पी.एस. एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि पूछताछ पर आरोपीयों ने बताया कि वे नशे की इस खेप को रामपूरा यु.पी. से लेकर आए थे और उन्हें इस खेप को पटियाला लेकर जाना था। उन्होंने कहा कि कल दिनांक 11.11.2024 को दोनों आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा व दौराने रिमांड आगामी जांच के लिए दोनों को यु.पी. लेकर जाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *