April 2, 2025
haryana_roadways1

28 और 29 मार्च को रोडवेज कर्मचारियों समेत सैंकडों यूनियनों की हड़ताल रहेगी. ऐसे में इस दिन यात्रा करना काफी मुश्किल साबित हो सकता है. इसलिए अगर कोई जरूरी काम हो तो उसे पहले ही निपटा लें या अन्य कोई व्यवस्था कर लें.

वहीं, हड़ताल को देखते हुए प्रदेश की खट्टर सरकार ने सभी रोडवेज डिपो में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त कर दिए हैं. इसके साथ ही सभी जिलाधीश ने 28 मार्च से 29 मार्च तक बस स्टैंड की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लगा दी है.

बता दें कि रोडवेज यूनियन ने सांझा मोर्चा बनाकर 28-29 मार्च की हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की है. रोडवेज कर्मचारी यूनियन के राज्य प्रधान नेता जयवीर घणघस ने बताया कि सांझा मोर्चा में 10 यूनियन शामिल हैं.

27 मार्च को रात 12 बजे के बाद कर्मचारी डिपो गेट पर तालाबंदी करके बैठ जाएंगे. मालूम हो कि हरियाणा में रोडवेज कर्मचारियों की 13 यूनियन हैं, जिसमें से तीन यूनियन इस हड़ताल में शामिल नहीं होगी.

यूनियन नेता घणघस के मुताबिक, हरियाणा में करीब 2600 रोडवेज बसें हैं और सभी का चक्का जाम रहेगा. हमारी सभी यूनियन की कोशिश रहेगी कि रोडवेज की कोई भी बस डिपो के गेट से बाहर न निकले।

फिलहाल सरकार से कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार बातचीत करना भी चाहेगी तो भी नहीं की जाएगी. आज तक कई दौर की वार्ता हुई, सहमतियां बनीं, लेकिन किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *