April 19, 2025
WhatsApp Image 2024-11-09 at 1.45.06 PM

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘जो मुख्यमंत्री समोसे की रक्षा नहीं कर सकता वह 80 लाख हिमाचलियों की रक्षा कैसे करेगा’’। उन्होंने कहा कि ‘‘यह बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह आज लगा हुआ है इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिमाचल प्रदेश के प्रशासन की क्या स्थिति है जो अपने मुख्यमंत्री का समोसा कौन खा गया, का पता नहीं लग पा रहे हैं’’।

श्री विज आज मीडिया कर्मियों द्वारा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू का समोसा कौन खा गया, की जांच के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। उल्लेखनीय है कि हिमाचल प्रदेश के शिमला में 21 अक्तूबर को सीआईडी दफ्तर में एक कार्यक्रम हुआ था, जिसमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुक्खू भी शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में होटल रेडिसन से समोसे और केक मंगवाया गया था, लेकिन सीएम को सर्व किए गए मैन्यू में इसका जिक्र नहीं था और इस वजह से उन्हें ये समोसे और केक नहीं दिया गया। बाद में सीएम के स्टाफ में केक और समोसे बांटे गए तो सीआईडी ने जांच कर डाली। तीन पेज की जांच रिपोर्ट में सीआईडी को पता चला कि समोसे तो स्टाफ को खिला दिए गए थे और इस मुद्दे से अब सरकार की काफी किरकिरी हो रही है।

‘‘500 ऑर्डिनरी बसे और 150 एयर कंडीशन बसें परिवहन बेडे में जोड़ी जाएंगी’’ – विज

सभी बस कंडक्टर और ड्राइवर की जांच के शिविर लगाए जाएंगे, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘मैंने इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और इस संबंध में वर्कआउट किया जाएगा कि यह शिविर कहां लगाए जाने हैं ताकि सभी की नियमित तौर पर जांच की जाए। उन्होंने कहा कि 500 ऑर्डिनरी बसे और 150 एयर कंडीशन बसें परिवहन बेडे में जोड़ी जाएंगी’’।

‘‘भाजपा ने मणिपुर मे हुए दंगे को कंट्रोल करने की कोशिश की है’’- विज

राहुल गांधी द्वारा भाजपा ने मणिपुर को जलाया है और लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है के संबंध में दिए गए बयान के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘भाजपा ने जो वहां पर दंगे हुए उनको कंट्रोल करने की कोशिश की है और राहुल गांधी जी भी वहां पर गए थे और यह भड़का के आए थे परंतु भारतीय जनता पार्टी ने इस मामले को शांत करने की कोशिश की है’’।

‘‘कोई भी पार्टी अब अनुच्छेद 370 को दोबारा नहीं लगा सकती’’ – विज

जम्मू कश्मीर विधानसभा में हो रहे हगामें के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को उठाकर बाहर फेंकने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘जो वह वहां पर कर रहे हैं और वह जानते हैं कि हम यह कर नहीं सकते क्योंकि अनुच्छेद 370 को कोई भी प्रदेश की असेंबली रद नहीं कर सकती है वह केवल अपनी जनता को गुमराह कर रहे हैं वे लोग कश्मीर में अपनी जनता को गुमराह कर रहे हैं या जो पाकिस्तान में उनके आका हैं उनको खुश कर रहे हैं’’। उन्होंने कहा कि अब कोई भी ताकत और कोई भी पार्टी अब अनुच्छेद 370 को दोबारा नहीं लगा सकती’’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *