November 21, 2024

सुधीर राजपाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, डा0 कुलदीप सिह, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाए, हरियाणा, डा0 राकेश सहल, सिविल सर्जन, अम्बाला व स्वास्थ्य विभाग, अम्बाला की टीम द्वारा उपमण्डल नागरिक हस्पताल, नारायणगढ तथा इस अस्पताल की नई बन रही बिल्डिग का निरिक्षण किया गया।

श्री सुधीर राजपाल, अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार ने एक्स.ई.एन. पी.डब्लयु.डी को निर्देश दिए कि 15 नवम्बर 2024 तक भूतल तल की बिल्डिग तैयार करके स्वास्थ्य विभाग को सौपना सुनिश्चित करें।

उन्होंने प्रवर चिकित्सा अधिकारी व अन्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि महानिदेशालय से प्राप्त दवाईयों व जो दवाईया वहां से प्राप्त नहीं हो रही है उनको अपने स्तर पर खरीद कर पूर्ण दवाईयों का स्टाक रखने बारे में कहा।

अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल द्वारा आयुष्मान मरीजों का रिकार्ड भी देखा गया तो कुल 60 मरीजो में से एक भी मरीज आयुष्मान लाभार्थी बुक नहीं किया हुआ था, इस कोताही के कारण उन द्वारा मौके पर ही नोडल अधिकारी की जिम्मेवारी सम्भालने वाले डॉक्टर, (आयुष्मान भारत) को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया।

उन्होंने मैडीसन स्टोर, नागरिक हस्पताल, नारायणगढ का निरिक्षण किया गया तो उस समय 500 से ज्यादा दवाईयां उपलब्ध पाई गई। उन्होंने कहा कि मरीज को कोई भी बाहर की दवाई न लिखी जाए। उन्होंने करेंट सॉफ्टवेयर को सुधारने के बारे में निर्देश दिए  ताकि स्मूथ फंक्शनिंग हो और मरीज को जल्दी से जल्दी ईलाज व चिकित्सा सुविधा मिल सके।
नागरिक हस्पताल में पी.जी.आई की टीम प्रत्येक मंगलवार व शुकवार को आती है जब उनके द्वारा उस कमरे का निरिक्षण किया तो कोई भी पी.जी.आई का डाक्टर मौजूद नहीं था, उनके द्वारा सिविल सर्जन, अम्बाला को निर्देश दिए गए की इस बारे निदेशक पी.जी.आई से बात करे और उन्हे अवगत करवाना सुनिश्चित करें।

एसीएस द्वारा महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, हरियाणा को एनक्यूएएस गाइड लाइन के अनुसार पूरे राज्य में तीन महीने का दवाईयों का स्टाक गाइड लाइन के अनुसार रखने बारे और नागरिक हस्पताल नारायणढ के किसी भी डाक्टर की प्रतिनियुक्ति किसी अन्य स्थान पर की गई है, उन आदेशो को तुरन्त प्रभाव से रदद करने बारे निर्देश दिए गए।

उन्होने नागरिक हस्पताल में गाइनी विभाग के निरिक्षण के दौरान डिलिवरी आप्रेशन वाली मशीन खराब पाए जाने पर, उन्होंने एमडी, एचएमएससीएल से इस बारे बात की और सिविल सर्जन, अम्बाला को शीघ्र मशीन उपलब्ध करवाने बारे आदेश दिए गए। उन्होंने एक्स.ई.एन, पी.डब्लयु.डी को निर्देश दिए की नागरिक हस्पताल, नारायणगढ की मौजूदा बिल्डिग की रिपेयर व मोर्डन शौचालय बनाने का एस्टीमेट शीघ्र बनाकर कर भेजने के आदेश दिए।

बॉक्स- स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत पंचकूला कार्यालय में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत पांच चिकित्सा अधिकारियों के प्रतिनियुक्ति आदेश तुरंत प्रभाव से रद्द की गई है। इसके अलावा, इन डॉक्टरों को आज ही अपने मूल नियुक्ति स्थान के बजाय उप-मंडल नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ में कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिये गये है- जिनमें डॉ. अभय गुप्ता, डॉ. सोनिया रिणवा, डॉ. अभिषेक अग्रवाल, डॉ. इशिता दुग्गल तथा डॉ. किर्ती को नारायणगढ के नागरिक अस्पताल में ज्वाइन करने के निर्देश दिये गये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *