November 24, 2024

उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अंबाला जिला में कन्या भू्रण हत्या में सहयोग करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और उसके खिलाफ सीधी एफआईआर दर्ज की जाएगी। इस जिले में लिंगानुपात के आंकडे को 916 से बढ़ाकर 950 से ज्यादा करने के लक्ष्य को हासिल करना है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सीएमओ को नियमित रूप से अल्ट्रा सांउड केन्द्र चैक करने के आदेश दिए है।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता बुधवार को उपायुक्त कार्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग की बेटी पढाओ बेटी बचाओ विषय को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ स्कीम के तहत जिले की 1213 आंगनवाडी केन्द्रों में नियमित रूप से कुआ पूजन, प्रभातफेरी, नुक्कड नाटक, जन्मोत्सव, बच्ची के नाम से पौधा रोपण और बच्ची पैदा होने पर माता पिता को सम्मानित किया जाए। महिला एंव बाल विकास विभाग की तरफ से प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ दिया जाए और सरकार की योजनाओं के बारे में निरंतर जागरूक किया जाए। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अम्बाला में मुख्यत: अम्बाला शहर व अम्बाला छावनी में चाईल्ड लेबर व चाईल्ड बैंगिंग पर लगाम कसने केलिए ज्यादा से ज्यादा रेड करें ताकि अम्बाला को चाईल्ड लेबर व चाईल्ड बैगिंग मुक्त बनाया जा सके।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने महिला एवं बाल विकास के माध्यम से अनेकों योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम किया है। इन योजनाओं को योग्य प्रार्थियों तक पहुंचाया जाए ताकि प्रार्थी योजनाओं का फायदा उठा सके। इसके लिए महिला एंव बाल विकास विभाग गांव-गांव में जाकर सरकार की योजनओं का प्रचार प्रसार करे। इतना ही नहीं अंबाला जिले की 1213 आंगनवाडी केन्द्रों में जागरूकता शिविरों का भी आयोजन किया जाए।
इस मौके पर सीएमओ राकेश सहल, डिस्ट्रीक अटोरनी नरेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मीक्षा रंगा, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार , जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालडा,  उप पुलिस अधिक्षक विजय कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दिनेश शर्मा, जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक, डीएसओ राजबीर सिंह, डीसीपीओ ममता रानी, चाईल्ड वैल्फेयर चेयरपर्सन रंजिता, सीडीपीओ सुमन, व सदस्यागण व जिला बाल सरक्षण अधिकारी, प्रथम एजुकेशन फाउडेशन से रजत, रीतू, बरखा, वन स्टाप सैंटर से रेखा के साथ-साथ अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *