हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा को विकसित राज्य बनाने के लिए प्रदेश सरकार नॉन स्टॉप हरियाणा की राह पर आगे बढ़ रही है। इस प्रदेश के गांव और शहर के वार्डों का अब तीन गुणा रफ्तार से विकास कार्य करवाएं जाएंगे। इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए अब अधिकारियों को भी दिन रात मेहनत और लगन से काम करने की आदत डालनी होगी।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बुधवार को देर सायं लाडवा हल्का के गांव बडतौली, रामशरण माजरा और बींट में आयोजित धन्यवाद सभाओं में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री का गांव में पहुंचने पर शमशेर सिंह, कर्मजीत, ओमप्रकाश, रणबीर व प्रदीप सहित अन्य सरपंचों और गणमान्य लोगों ने पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने गांव बडतौली और रामशरण माजरा को 21-21 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इसके अलावा सरपंचों ने गांव के विकास के लिए जितनी भी मांगे रखी है उन सभी को शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने धन्यवादी सभाओं में हाथ जोडक़र लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लाडवा हल्का के लोगों ने प्रदेश को मुख्यमंत्री देकर जो विश्वास व्यक्त किया है उस विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इस हल्का के लोगों की एक-एक समस्या का समाधान करेंगे और आमजन से सुझाव लेने के बाद हल्का का चहुंमुखी विकास करेंगे। इस प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनाकर नागरिकों ने एक बहुत बड़ी जिम्मेवारी और दायित्व सौंपा है। इस दायित्व को बड़ी शिद्दत के साथ पूरा करने का काम करेंगे। उन्होंने विपक्ष पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने परिणाम आने से पहले ही सरकार बनाना और आपस में रेवड़ियां बांटने की योजना तय कर ली थी, लेकिन प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को आईना दिखाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अभी तक अपनी हार की असलियत का ही पता नहीं लग पा रहा और जलेबियों की फैक्ट्री लगाने वालों को भी जनता ने उनकी हकीकत बताने का काम किया है। इस प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश को विकसित बनाने का काम किया जाएगा और प्रदेश में छोटी और बड़ी परियोजनाओं को नॉन स्टॉप की नीति अपनाकर पूरा किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता डा.पवन सैनी, भाजपा के जिला अध्यक्ष सुशील राणा, प्रदेश सचिव राहुल राणा, भाजपा नेता नायब सिंह पटाख माजरा, हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर भी मौजूद रहे।