November 13, 2024
शहर में घूम रहे लावारिस गोवंशों को पकड़ने के लिए नगर निगम ने अभियान चलाया हुआ है। मंगलवार को सीएसआई हरजीत सिंह के नेतृत्व में बनी नगर निगम की टीम ने जोन एक के विभिन्न मार्गों और कॉलोनियों में घूम रहे लावारिस गोवंशो को पकड़कर गोशाला में पहुंचाया। इस दौरान न्यू हमीदा कॉलोनी के पास से एक घायल गोवंश को भी उपचार दिलाकर गोशाला पहुंचाया गया। जब तक शहर लावारिस गोवंशों से मुक्त नहीं होता, तब तक निगम का यह अभियान जारी रहेगा।
निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर लावारिस गोवंशों को पकड़ने के लिए जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुनील दत्त के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। निगम द्वारा शहर में घूम रहे गोवंशों पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को सीएसआई हरजीत सिंह, एसआई अमित कंबोज व अन्य कर्मियों की टीम लावारिस गोवंशों को पकड़ने को सबसे पहले जगाधरी बस स्टैंड पहुंची। यहां टीम ने अंबाला रोड और यमुनानगर रोड, पावंटा रोड, रेलवे रोड से कई गोवंशो को पकड़ा। निगम कर्मियों ने रस्सियों के माध्यम घेरा डालकर गोवंशों को पकड़कर निगम के वाहन में चढ़ाया। इस दौरान कुल दस गोवंश को पकड़ा। गोवंशों को पकड़ने के बाद उन्हें श्री गौशाला कमेटी मटका चौक जगाधरी में पहुंचाया गया। इनके अलावा न्यू हमीदा कॉलोनी से एक घायल गोवंश को निगम की टीम ने उपचार दिलाकर गोशाला पहुंचाया। सीएसआई हरजीत सिंह ने बताया कि निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर लावारिस पशुओं को पकड़ने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। शहर में घूमने वाले सभी लावारिस पशुओं को पकड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी शहरवासी गोवंशों का इस्तेमाल करने के बाद उन्हें खुले में न छोड़े। यदि कोई गोवंश खुले में छोड़ता है तो उस पर 51 सौ रुपये जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पशु पकड़ते समय उस पर निगम की ओर से टैग लगाया जाता है। यदि टैग वाला पशु दोबारा खुले में मिलता है तो संबंधित गोशाला पर भी जुर्माना लगाया जाता है। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि उन्हें शहरी क्षेत्र में कहीं भी कोई लावारिस गोवंश दिखाई दे तो उसकी फोटो खींचकर पते या लोकेशन समेत निगम के व्हाट्सएप नंबर 7082410524 पर भेजे। निगम की टीम को तुरंत मौके पर भेजकर लावारिस पशुओं को पकड़कर गोशाला पहुंचाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *