November 22, 2024
रादौर विधानसभा क्षेत्र के गांव रादौरी, बापौली, बरसान, नागल, दामला, रेतगढ़, गोलनी, झीवरहेड़ी तथा ईशरपुर में धन्यवाद कार्यक्रम के तहत कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश का विकास तथा मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा बिना भेदभाव के प्रदेश में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने किसानों को भरोसा दिलाया कि राज्य में डीएपी और यूरिया की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि किसानों को घबराने की जरूरत नहीं है, सरकार उनकी आवश्यकता के अनुसार डीएपी और यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास कर रही है।
उन्होंने बताया कि डीएपी की आपूर्ति को लेकर पहले ही कदम उठाए जा चुके हैं, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कमी न हो। उन्होंने रादौरी गांव में बारात घर के  निर्माण, बीसी चौपाल की मरम्मत, गांव के सभी रास्तों को पक्का करने के अतिरिक्त अन्य सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया।
मंत्री राणा ने किसानों से धान के अवशेष न जलाने की अपील की और इसे उर्वरक के रूप में उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि फसल अवशेष जलाने से न केवल मिट्टी की उर्वरता को नुकसान पहुंचता है, बल्कि पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि कृषि देश की अर्थव्यवस्था की सबसे बड़ी ताकत है और किसानों को इसमें सकारात्मक योगदान देना चाहिए।
बापौली गांव के दौरे के दौरान मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि गांव में विकास कार्यों के लिए 14 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके अतिरिक्त, किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के लिए सब्सिडी पर एक ट्रैक्टर और सुपर सीडर भी प्रदान किया जाएगा, जिससे किसानों को फसल अवशेष जलाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
उन्होंने हैफेड अधिकारियों से बातचीत कर कीटनाशक छिडक़ाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए, ताकि फसलें कीटों से सुरक्षित रहें और किसानों को लाभ मिल सके।
मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि सरकार किसानों की भलाई के लिए हमेशा तैयार है और विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं है। सभी मांगों को स्वीकार कर लिया और सरकार किसानों के हित में समर्पित होकर काम करेगी।
गांव बरसान में पैलेस बनवाने, अम्बेडकर भवन पर शैड का निर्माण, जोहड़ के सौंदर्यीकरण, एससी व बीसी चौपाल की मरम्मत, खेल स्टेडियम के सामुदायिक केन्द्र तक ब्लॉक टाईलों को लगाने आदि सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।
गांव नागल में बरात घर का निर्माण, बस स्टैंड पर शैलटर, जोहड़ की सफाई व सौंदर्यीकरण तथा गांव के सभी रास्तों को पक्का करने की मांग को जल्द से जल्द पूरा करवाने का आश्वासन दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *