April 19, 2025
28495bf8-452b-40dc-b349-cad80d5f7452
श्री दक्षिण मुखी प्राचीन हनुमान मंदिर में अन्नकूट के शुभ अवसर पर एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया।
भंडारे में विभिन्न प्रकार के पौष्टिक और स्वादिष्ट व्यंजन प्रस्तुत किए गए। श्रद्धालुओं ने एक साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया, जिससे सामूहिकता और एकता का माहौल बना।
मंदिर के संरक्षक पंडित प्रेम कुमार शर्मा ने इस अवसर पर पूजा अर्चना की व भंडारे का भोग हनुमान जी को लगा नमस्कार किया और सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा, “यह भंडारा न केवल भक्ति का प्रतीक है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर का भी प्रतिनिधित्व करता है।”
इस अवसर पर मुख्य पुजारी डॉ हिमांशु शर्मा व प्रबंधक विजय कुमार शर्मा ने स्थानीय समुदाय, सामाजिक संगठनों और भक्तों का बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने पर उन्हें आशीर्वाद दिया। भंडारे की सफलता को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने भविष्य में ऐसे और आयोजनों की योजना बनाने की इच्छा जताई।
पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा व भंडारे में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद करते हुए मंदिर प्रबंधन ने यह सुनिश्चित किया कि सभी ने एक सुखद अनुभव प्राप्त किया। इस अवसर पर मुख्य तौर पर दया शर्मा,मानकी शर्मा,माणिक शर्मा, मन्नत,सारांश,शैलेश वत्स, एडवोकेट गौरव अरोड़ा, कोमल ,नवीन,नरेन्द्र कंखल, सरिता,तुषार सैनी,कपिल धवन, लाल चंद व बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालू गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *