पूर्व मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि शहर में डेंगू के बढ़ते केसों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी सभी आवश्यक प्रबंध करना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डेंगू केसों की रोकथाम के लिए प्रभावित क्षेत्रों से सैंपल लेकर रोकथाम के लिए आवश्यक प्रबंध करें और डेंगू से प्रभावित मरीजों को सभी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।
सुधा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू, मलेरिया व जापानी बुखार जैसी बीमारियों से बचने के लिए लगातार लोगों को जागरूक करें। स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलग-अलग एरिया में निरंतर डोर टू डोर जाकर चेक करके लारवा को नष्ट करने का काम करे।
स्कूलों में जाकर बच्चों को मच्छरों के पनपने से रोकने के लिए जागरूक किया जाए। सभी की सजगता डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी को पनपने से रोक सकती है। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग शहर में फोगिंग करवाना सुनिश्चित करें ताकि मच्छरों की वजह से पनपने वाली बीमारियों पर रोकथाम लगाई जा सके।