December 3, 2024

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने गुरुवार को करनाल के इंद्री रोड पर स्थित घंटाकर्ण भगवान महावीर स्वामी के मंदिर में शीश नवाया। उनके साथ इंद्री के विधायक व चीफ व्हीप रामकुमार कश्यप, करनाल के विधायक जगमोहन आनंद व पूर्व मेयर रेनू बाला गुप्ता भी रही। उन्होंने भी मंदिर में पूजा अर्चना की।

इस दौरान सभी ने जिज्ञासा जी महाराज व प्रोमिला जी महाराज से भी आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष व विधायकों को उनकी जीत पर बधाई दी और आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दी। सभी ने मंदिर में आरती भी की और प्रदेश व जिलावासियों की सुख व समृद्धि की कामना की।

इस मौके पर नवनीत जैन, पुनीत जैन, अनिल जैन, सुशील जैन, अजय जैन,  चेतन जैन, राजन जैन, रोहित भंडारी, पवन जैन, राजेश पाल, रविंद्र राणा व अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *