August 31, 2025
10
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के सपनों का भारत बनाने के लिए युवा पीढी को नि:स्वार्थ भाव से देश की सेवा करने का संकल्प लेना होगा।
इस संकल्प को पूरा करने के लिए देश की भावी पीढी को अपने जीवन में सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शो को धारण करना होगा। इन्हीं तमाम उद्देश्यों को लेकर रन फॉर युनिटी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। मंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई।
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम सिंह राणा ने वीरवार को जिला स्तरीय रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम दशहरा ग्राउंड, मॉडल टाउन में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में रन फॉर यूनिटी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौड़ में सैकड़ों खिलाडिय़ों, युवाओं व महिलाओं ने भाग लिया और सैकड़ो प्रतिभागियों ने दशहरा ग्राउंड से होते हुए नेहरू पार्क, मेला सिंह चौक से प्यारा चौक से होते हुए, मधु चौक से होते हुए एसपी कोठी के सामने से वापिस दशहरा ग्राउंड में पहुंचे।
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आज पूरे देश के साथ-साथ हरियाणा प्रदेश में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा हैं। आजाद भारत के इतिहास में सरदार वल्लभ भाई पटेल का नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित है, उनकी जयंती को देश भर में ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है।
लौह पुरूष पटेल जी का जन्म 31 अक्टूबर, 1875 को गुजरात के खेड़ा जिले के नडियाद गांव में एक जमींदार परिवार में हुआ था। पटेल गांधीजी के शुरुआती राजनीतिक लेफ्टिनेंटों में से एक थे, जिन्होंने ब्रिटिश राज के खिलाफ खेड़ा, बोरदा और बारडोली के बीच अहिंसक सविनय अवज्ञा के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कृषि मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद वे भारत के पहले गृहमंत्री और उप प्रधानमंत्री बनाए गये। उन्होंने पाकिस्तान से पंजाब और दिल्ली आए विभाजन शरणार्थियों के लिए राहत प्रयासों के आयोजन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और शांति बहाल के प्रयास भी किए।
महान स्वतंत्रता सैनानी सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजाद भारत की 550 से ज्यादा रियासतों को एक सूत्र में पिरोने की अहम भूमिका निभाई। जिसके कारण ही लौहपुरूष पटेल जी को भारतीय एकता के प्रतीक माने गए हैं।
विधायक घनश्यामदास अरोड़ा ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर जगह-जगह रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जाता हैं। इस आयोजन से हमें भारत की एकता और अखंडता की महत्वपूर्ण सीख मिलती हैं। यह आयोजन हम सबको अपने देश की विविधता व एकता का महत्व समझाता हैं। इस दौड़ में शामिल होकर सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेना चाहिए।
आज इस रन फॉर यूनिटी के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने वाले युवाओं को सरदार पटेल जी के विचारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए।
  इस मौके पर उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक गंगा राम पूनिया, अतिरिक्त उपायुक्त आयुष सिन्हा, जगाधरी के एसडीएम सोनू राम, नगराधीश पीयूष गुप्ता, नगर निगम के निवर्तमान मेयर मदन चौहान, फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भारत भूषण जुयाल, नगर निगम के डीएमसी डॉ. विजय पाल यादव, सिविल सर्जन डॉ. मंजीत सिंह, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी कुलदीप सिंह बागड़, जिला खेल अधिकारी शिल्पा गुप्ता, डिप्टी डीईओ शिव कुमार धीमान, आयुष विभाग से डॉ. सुनील काम्बोज, एमसी संजीव कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *