November 21, 2024

पुलिस अधीक्षक करनाल श्री मोहित हाण्डा के निर्देशानुसार आज जिला पुलिस की काउंसलिंग सेल की टीम महिला उप निरीक्षक बबीता की अध्यक्षता में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विघालय निगदू और राजकीय माडल संस्कृती वरिष्ठ माध्यमिक विघालय, निगदू में विघार्थीयों को पोक्सो एक्ट और महिला विरूद्व अपराधों के बारे जागरूक किया।
उप निरीक्षक बबीता ने विघार्थीयों को बताया कि आज महिलाओं के खिलाफ छेड़खानी, बलात्कार, यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, दहेज हत्या, एसिड अटैक, शील भंग करने के लिए हमला करना और महिला तस्करी इत्यादि अपराध हो रहे हैं, जिनसे महिलाओं की सुरक्षा के लिए बहुत से कानून तो बनाए ही गए हैं, इनके साथ-साथ मुसीबत में फंसी महिलाओं की तुरंत सहायता के लिए दूर्गा शक्ति ऐप व दूर्गा शक्ति फोर्स भी तैयार की गई है। जो सुचना मिलते ही जल्द से जल्द मौके पर पहुंचकर पिड़िता को सुरक्षा मुहैया करवाती है। उन्होंने कहा कि बच्चों के खिलाफ यौन अपराध करने वाले अपराधियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की जाती है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि सुरक्षा का सबसे बड़ा तरीका यह है कि यदि स्कूल आते-जाते कोई उनका पिछा करता है या रास्ता रोकने की कोशिश करता है तो तुरंत इसकी सुचना दूर्गा शक्ति ऐप के माध्यम से पुलिस को दें, इस संबंध में आप अपने अभिभावकों या अध्यापकों को भी बताए ताकि आपकी समस्या का समाधान समय रहते किया जा सके।
मैडम बबीता ने जब छात्राओं से कहा कि इन सबके अलावा भी यदि आपके आसपास किसी अन्य महिला या किसी ओर तरीके का अपराध होता है तो उसके संबंध में भी तुरंत पुलिस को सुचना दें। तभी एक छात्रा ने उनसे सवाल किया कि यदि वे इस तरीके से पुलिस को अपराधियों के संबंध में जानकारी देगीं तो ऐसा करने से क्या वो अपराधी उनके शत्रु नही बन जाएगें। उस छात्रा को समझाते हुए उन्होंने कहा कि जब आप किसी अपराधीक गतिविधि या अपराधी के संबंध में सुचना पुलिस को देगीं तो आपकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आपकी पहचान को पूर्णतया गुप्त रखा जाएगा। इसलिए समाज को अपराध मुक्त बनाने में पुलिस का पूर्ण सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *