करनाल की असंध विधानसभा से पूर्व कांग्रेस विधायक शमशेर गोगी ने नई सरकार और नए स्पीकर को बधाई दी है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि करनाल क्षेत्र से आने वाले स्पीकर के विधानसभा में बैठने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने स्पीकर हरविंदर कल्याण को सज्जन व्यक्ति बताया।
कांग्रेस की हार के सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि प्रदेश में कोई प्रदेश कांग्रेस थी ही नहीं। किसी की तरफ से एक भी प्रयास नहीं हुआ और कांग्रेस में जो चेहरे आगे चल रहे थे, जिनके नाम पर सरकार आ रही थी, उनके सभी समर्थक इसके खिलाफ थे।
अब हाईकमान विपक्ष का नेता बनाएगा, अगर कोई मुझसे सलाह लेगा तो मैं कुछ बनाऊंगा, लेकिन कोई मुझसे सलाह क्यों लेगा, क्योंकि मैं तो पहले ही हार चुका हूं।
उन्होंने कहा- मैंने तो सिर्फ उदाहरण दिया था कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने की इच्छा पर गोगी ने कहा कि मैंने तो उदाहरण दिया था कि पार्टी मुझे तीन साल के लिए अध्यक्ष बना दे, उसके बाद कोई भी बन सकता है।