November 22, 2024

सिक्खों के करनाल जिले के शिष्टमण्डल ने एडवोकेट अंग्रेज सिंह पन्नु की अगुवाई में नवनियुक्त विधायक जगमोहन आनन्द से उनके निवास पर मुलाकात की और फुलमालाओं से नवनियुक्त विधायक का स्वागत किया और करनाल से
उनकी शानदार जीत पर बधाई दी लगभग 45 मिनट तक शिष्टमण्डल के साथ सिक्ख समुदाय की मांगो पर चर्चा की गई इस के तहत शिष्ट मण्डल से अंग्रेज सिंह पन्नु ने नवनियुक्त विधायक सिख समाज की मांगो को लेकर 5 सुत्रीय  मांगों को लेकर उनको एक पत्र भी सौंपा जिसके तहत  नम्बर 1 हरियाणा में पंजाबी भाषा के विकास व प्रसार  नम्बर 2 गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबीयों के मामले पर ठोस कानून बनाने, 3 दस गुरु साहिबानो के इतिहास पर युनिवर्सिटीयों में
चेयर स्थापित करने, 4. सिकलीगर सिक्ख व गरीब सिक्खों के उत्थान ेके लिए योजना बनाने, 5 सिक्ख शहीदों के इतिहास को हरियाणा शिक्षा बोर्ड में शामिल करने बाबत मांगे रखी गई।

इस पर नवनियुक्त विधायक जगमोहन आनन्द शिष्ट मण्डल के सदस्यों को आश्वासन दिया कि  उनकी मांगो को लेकर हरियाणा के लोकभावी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से बात करेंगे तथा उन्होंने कहा कि सिख समुदाय ने इस देश का बचाने के  लिए व धर्म की रक्षा के लिए बहुत बड़ी कुर्बानियां दी हैं जिसे भुलाया नहीं जा सकता। सिक्खो के
इतिहास की वजह से भारत का इतिहास सर्वणिम व विश्व विख्यात हुआ है ।

इस मौके पर नवनियुक्त विधायक जगमोहन आनन्द ने शिष्टमण्डल को आश्वासन दिया कि करनाल के अन्दर सिख संगत की भावनाओं को सर्वपरि रक्खा जायेगा और सिक्ख संगत की सेवा के लिए मैं हमेशा एक सेवादार होने के नाते सिख संगत की सेवा के लिए तत्पर रहुंगा। इस मौके पर शिष्ट मण्डल की ओर से कहा गया कि इण्टरनैशनल सिक्ख काऊंसिल व इंडियन सिक्ख काऊंसिल के सदस्या आगामी दिनों में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर सकते हैं इसको लेकर भी विचार चर्चा की गई।

इस शिष्टमण्डल में मुख्य रूप से युवा सिख नेता अंग्रेज सिंह पन्नु, ज्ञानी गुरुमुख सिंह, गुरनाम सिंह प्रधान, रामगढिय़ा एसोसिएशन, बलविन्द्र सिंह, करनैल सिंह, गुरजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *