November 23, 2024
नगर निगम द्वारा शहर के ज्योति पैलेस में होटल, पैलेस, ढाबा, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल, शिक्षण संस्थान में बल्क वेस्ट जनरेटर द्वारा कचरे का निपटान के लिए कचरा प्रबंधक विषय पर विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में दोनों जोनों के विभिन्न होटल, पैलेस, रेस्टोरेंट, शिक्षण संस्थान संचालकों ने भाग लिया।
सीटीएम पीयूष गुप्ता ने कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जबकि उप निगम आयुक्त डॉ. विजयपाल यादव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। सीएसआई हरजीत सिंह व सीएसआई सुनील दत्त ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का गमला देकर स्वागत किया। कार्यशाला में शहरी स्थानीय निकाय विभाग से आए ट्रेनर राजेश मलिक व सुमति ने कार्यशाला में पहुंचे लोगों को बल्क वेस्ट जनरेटर के द्वारा कचरे का निस्तारण करना और गीले कचरे से खाद तैयार करना सिखाया, ताकि होटल, पैलेस, ढाबा व अन्य संस्थानों से निकलने वाले कचरे का वह स्वयं निपटान कर सके।
वहीं, उन्हें सिंगल यूज प्लास्टिक अर्थात पॉलिथीन, प्लास्टिक डिस्पोजल आदि का इस्तेमाल न करने के प्रति जागरूक किया। मैरिज पैलेस एसोसिएशन ने नगर निगम के इस अभियान का समर्थन किया। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने और बल्क वेस्ट जनरेटर के माध्यम से कचरा का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। मुख्य अतिथि पीयूष गुप्ता ने कहा कि शहर को साफ, स्वच्छ व सुंदर बनाना नगर निगम ही नहीं, बल्कि हर शहरवासी का फर्ज है। कोई भी खुले में कचरा न फेंके।
अपने घर, दुकान से कचरा अलग अलग करके निगम के वाहन को दें। उन्होंने सभी होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हाल संचालकों को आह्वान किया कि वे अपने संस्थान से निकलने वाले कचरे का बल्क वेस्ट जनरेटर के माध्यम से निस्तारण करें। वहीं, निगम द्वारा कार्यशाला के माध्यम से लोगों को जागरूक करने और कचरे का निपटान करने के इस प्रयास की सराहना की।
उप निगम आयुक्त डॉ. विजयपाल यादव ने कार्यशाला में आए सभी होटल, ढाबा, होटल, रेस्टोरेंट व बैंक्वेट हाल संचालकों को संबोधित करते हुए उन्हें ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गीले कचरे को अपने स्तर पर ही खाद में परिवर्तित करें, ताकि उसका उपयोग हरियाली बढ़ाने में किया जाए। इसी प्रकार सूखा, बायोमेडिकल और हानिकारक कचरा नगर निगम द्वारा अधिकृत किए गए वेंडर को सौंपा जाए।
इस प्रकार कचरे का सही ढंग से निस्तारण करना अनिवार्य है। डा. विजयपाल यादव ने प्लास्टिक वेस्ट प्रबंधन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग अपने संस्थान में न करें। अगर कोई अवहेलना करता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार जुर्माना व अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मौके पर नगर निगम एक्सईएन नरेंद्र सुहाग, स्वच्छ भारत मिशन की आईईसी एक्सपर्ट पूजा अग्रवाल, सफाई निरीक्षक बिट्टू, सतबीर, सुमित बैंस, सुशील आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *