रविवार को अम्बाला शहर से पूर्व विधायक एवं हरियाणा सरकार में परिवहन,महिला एवं बाल विकास मंत्री रहे असीम गोयल ने विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में मुख्य रूप से शिरकत की। इस दिन पूर्व मंत्री ने सबसे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अम्बाला शहर में आयोजित पथ संचालन कार्यक्रम का नारायणगढ़ मोड़ पर पुष्प वर्षा कर व भारत माता के जयघोष के साथ स्वागत किया।
बता दें कि रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचालन कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में स्वयं सेवक शामिल हुए। वहीं इसके पश्चात पूर्व मंत्री असीम गोयल नारायणगढ़ में अग्रवाल सभा(रजि०) द्वारा आयोजित महाराजा अग्रसेन जी जयंती समारोह में शामिल हुए ,जिसमें भाजपा हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल भी मुख्यरूप से शामिल हुए।
कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री असीम गोयल का अग्रवाल सभा द्वारा पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत रूप से महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर की गई।
इस दौरान अपने संबोधन में असीम गोयल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन जी ने समाज को “एक ईंट, एक रुपया” की नीति से समाजवाद का सिद्धांत, समरसता व समानता का संदेश दिया है और उनके संदेश पर चलकर अग्रवाल समाज हमेशा लोगों की मदद के लिए अग्रणी रहता है।
पैतृक गाँव नन्यौला पहुंचकर श्री राम लीला के अंतिम दिन कार्यक्रम में हुए शामिल
इसी दिन पूर्व मंत्री असीम गोयल देर शाम अपने पैतृक गाँव नन्यौला भी पहुंचे। जहाँ उन्होंने जीवन सुधार ड्रामाटिक क्लब द्वारा आयोजित श्री राम लीला के अंतिम दिन कार्यक्रम में भाग लिया व प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लिया। गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों व् जीवन सुधार ड्रामाटिक क्लब ने पूर्व मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इसके साथ ही अम्बाला शहर में मां बाला सुंदरी क्लब द्वारा आयोजित विशाल मां भगवती जागरण में भी पूर्व मंत्री असीम गोयल शामिल हुए और मां के समक्ष नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया।