हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी में मुख्यमंत्री पद को लेकर अलग-अलग बेल्ट से आवाज उठनी शुरू हो गई है। ऐसी ही मांग भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले अहीरवाल इलाके से उठी।
रेवाड़ी के श्रीकृष्ण भवन में यादव कल्याण सभा ने प्रधान रामबीर यादव की अध्यक्षता में कार्यकारिणी की इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर इस बेल्ट से सीएम पद पर दावा ठोका।
साथ ही साफ कह दिया कि अगर सीएम नहीं तो डिप्टी सीएम के पद पर इस इलाके का पूरा हक है, क्योंकि इस इलाके की वजह से ही तीनों बार भाजपा को हरियाणा की सत्ता पर काबिज होने का मौका मिला।
यहां के लोगों ने सबसे ज्यादा भाजपा का समर्थन किया और इस बार तो 11 में 10 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों को जिताने का काम किया।
सभा के प्रवक्ता प्रोफेसर सतीश यादव ने बताया कि बैठक में हरियाणा विधानसभा के चुनाव परिणाम बारे विशेष चर्चा की गई।
यादव कल्याण सभा ने भाजपा शीर्ष नेतृत्व से मांग की है कि हरियाणा सरकार के मंत्रिमंडल के गठन में अहीरवाल को मुख्यमंत्री या उप मुख्यमंत्री के