करनाल के एडीसी यश जालुका ने कहा कि हरियाणा में धान की खरीद का कार्य तेजी से चल रहा है। इस दौरान किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी न आए इसे लेकर हैल्प लाइन नंबर जारी किया है। यह हैल्प लाइन नंबर 0184-2233134 है।
उन्होंने कहा कि इस हैल्प लाइन नंबर पर सप्ताह के सातों दिन सुबह 8 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक कोई भी किसान फोन कर सकता है। यदि किसान की फसल खरीद में कोई देरी हो तो उससे जुड़ी शिकायत इस नंबर पर कर सकता है।
इसके साथ-साथ मंडी से जुड़ी कोई शिकायत भी इस नंबर पर की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि किसान की फसल एमएसपी से कम दाम पर खरीदी जा रही है तो उससे जुड़ी शिकायत भी इस नंबर पर कर सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसी शिकायत मिलने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी।
एडीसी यश जालुका ने कहा कि किसानों की फसल खरीद को लेकर जिला प्रशासन बेहद गंभीर है। किसानों को किसी तरह की कोई परेशानी न आए, इसके लिए निरंतर मंडियों में खरीद एजेंसियों व मार्किंटिंग बोर्ड को निर्देश दिए जा रहे हैं और आला अधिकारियों द्वारा मंडियों का दौरा भी किया जा रहा है। किसान मंडी में समय से फसल लेकर पहुंचे, खरीद से जुड़ी समस्या आने पर इस हैल्प लाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है।