करनाल की कर्ण लेक पर गरबे और डांडिया की धूम रही। लेक पर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जमकर थिरके। इस दौरान स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुफ्त उठाया और इस तरह के कल्चरल इवेंट निरंतर आयोजित करने की सलाह भी दी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कर्ण लेक के एडीएम विजेंद्र शर्मा ने बताया कि नवरात्र के उपलक्ष में डांडिया का आयोजन किया गया। इस दौरान रास गरबा, डिस्को डांडिया, प्रोफेसनल डांडिया प्रस्तुति, लाइव डांस और डीजे पर लोग जमकर थिरके। उहोंने कहा कि डांस से जुड़ी अलग-अलग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, जिनमें आमजन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा टूरिज्म विभाग निरंतर प्रयासरत है। इसी श्रृंखला में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। बीते दिनों कर्ण लेक पर फूड फेस्टविल आयोजित किया गया था। इस बार डांडिया का आयोजन किया गया है। पर्यटक अधिक से अधिक इन दर्शनीय स्थलों पर जुड़े उनका यही प्रयास है।