November 23, 2024

करनाल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता सिंह ने भाजपा पर करनाल का विनाश करने के आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस इस जनविरोधी सरकार से मुक्ति दिलाते हुए करनाल का चहुुंमुखी विकास करवाने का काम करेगी। हुडा पार्क, सेक्टर 13, कंबोपुरा, सेक्टर सात, निरंकारी भवन, कल्याणी आश्रम, गुरुनानक पूरा, अवतार कालोनी, जाटो मोहल्ला, मेरठ रोड, मानव सेवा संघ, अंसल टाउन, सेक्टर पांच, आरके पुरम, हकीकत नगर, जाटो गेट, खेड़ा कालोनी, वाल्मीकि बस्ती माडल टाउन, सैनी कालोनी व बांसो गेट में आयोजित जनसभाओं में सुमिता सिंह को जबरदस्त समर्थन मिला। व्यापारी, कर्मचारी, महिलाएं, युवा और किसान सहित सभी वर्गों ने सुमिता सिंह को करनाल से विधायक बनाने का वादा किया। समर्थन में जोरदार नारे लगाए गए। रविवार को चुनाव कार्यालय में बड़ी संख्या में युवाओं ने कांग्रेस में आस्था जताई। सुमिता सिंह ने सबका स्वागत किया और उन्हें कांग्रेस का पटका पहनाया। सुमिता सिंह ने युवाओं से वादा करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर सबको रोजगार मिलेगा। कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र में वादे किए हैं वह सभी पूरे किए जाएंगे। शनिवार देर रात कांग्रेस प्रत्याशी सुमिता सिंह ने पटवार खाने में पहुंचकर यहां की बदत्तर व्यवस्था की पोल खोली। सफाई और सुरक्षा को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि करनाल में भाजपा ने विकास नहीं विनाश करने वाले काम किए हैं। कांग्रेस ज्वाइन करने वालों में सतीश कुमार, अशोक कुमार, ईशु, कमल शर्मा, कंवर रामपाल सिंह, सुदेश शास्त्री, धन्नो, सिकंदर पाल सिंह, सुनीता, दर्शना रानी, रविंद्र शर्मा, मोनू, कुलदीप, विकास तोमर, विक्की, अर्जुन, फतेहचंद, दिलीप, अनिल, पियूष, सुरेंद्र, बिजेंद्र, प्रदीप कुमार, अंकुश, मोहित, दीपक तोमर, विनय तोमर, सुमित, अजय, दिनेश, नीतिन, हैप्पी, प्रमोद, जुगल, अंकित, गौरव, अंकुश, रीतिक, विशाल, अमित, नौनीत, धु्रव, सोनू, सचिन व तुषार शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *