October 4, 2024

करनाल से भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनन्द ने कहा कि युवाओं के जोश और संकल्प से करनाल के विकास का नया इतिहास लिखा जाएगा। देश का विकास युवाओं के बिना संभव नहीं है इसलिए युवा शक्ति अपनी ताकत को पहचाने और चुनाव के इस पर्व में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे। सही मायने में युवा पीढ़ी ही एक ऐसी ताकत है, जिनका हमारे देश के विकास में अहम योगदान होता है। यह विचार जगमोहन आनन्द ने आज गुलमोहर बाग में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। इस सम्मेलन में युवा शक्ति ने एकजुट होकर भाजपा को जितवाने का संकल्प लिया। सम्मेलन में युवाओं का जोश और उत्साह देखने योग्य था। चारो ओर भाजपा के उद्घोषों से पूरा पंडाल गूंज उठा। जगमोहन आनन्द ने सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी 5 अक्टूबर को अपने मतदान के अधिकार का सदुपयोग कर क्षेत्र को प्रगति की दिशा में आगे बढ़ाएं। इस कार्यक्रम के आयोजक युवा मोर्चा के अध्यक्ष शुभम गुप्ता अध्यक्ष को सफल आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा ने युवा शक्ति को एकजुट करने का सराहनीय प्रयास किया है। सोमवार को करनाल से भाजपा प्रत्याशी जगमोहन आनन्द अपने जनसम्पर्क अभियान के तहत दौलतपुर रतनगढ़, पालनगर सैदपुरा, रविदासपुरा न्यू चार चमन, आनंद विहार कालोनी, हांसी रोड, शिव कालोनी, सैक्टर-12 करनाल, वजीरचंद कालोनी, सैक्टर-16 कम्युनिटी सैंटर, स्कूटर मार्किट करनाल, गुरुनानक पुरा कालोनी में पहुंचे, जहां भारी संख्या में मौजूद लोगों ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया और विश्वास दिलाया कि करनाल से कमल का फूल खिलाकर जगमोहन आनन्द को चंडीगढ़ भेजने का काम करेंगे। इसके पश्चात माल रोड स्थित योगेश गुप्ता के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचना हुआ, जहां उन्होंने अपील की कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहयोग दें। तत्पश्चात वार्ड नंबर-3 विकास नगर दुर्गा कॉलोनी में कृष्ण कुमार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की, जहां उन्होंने करनाल की तरक्की और हरियाणा की उन्नति के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट देकर क्षेत्र को प्रगति की दिशा में आगे बढ़ाने की अपील की। रतनगढ़ में बलजिंदर और रवि कश्यप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिला। इस दौरान कश्यप समाज के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ मुझे समर्थन दिया, जिसके लिए सभी का आभारी हूं। जगमोहन आनन्द ने कहा कि आप सभी का यह समर्थन और आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणादायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *