यमुनानगर के मेयर मदन चौहान की अध्यक्षता में हुई नगर निगम हाउस की बैठक में करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को हरी झंडी मिली। शहर की सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ठेका प्रथा खत्म कर नगर निगम द्वारा खुद सफाई व्यवस्था की बागडोर संभालने का प्रस्ताव पास किया गया। हालांकि इसके लिए शहरी एवं स्थानीय निकाय से स्वीकृति ली जाएगी। तब तक सफाई का कार्य एजेंसी द्वारा की किया जाएगा।
इसके अलावा बैठक में सभी पार्षदों की सहमति से एजेंडे में शामिल 56 प्रस्तावों समेत 62 प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में सभी पार्षदों को अपने वार्ड के मरम्मत कार्यों के लिए 25-25 लाख रुपये का राशि उपलब्ध कराने का भी प्रस्ताव पास किया गया।
निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने अधिकारियों को पास हुए प्रस्तावों पर कार्य करने के निर्देश दिए। मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, कार्यकारी अधिकारी सुशील भुक्कल, आदि मौजूद रहे।
हाउस में बैठक में सबसे पहले सीवरेज की समस्या पर चर्चा की गई। सभी पार्षदों ने पब्लिक हेल्थ एक्सईएन सुमित गर्ग व एक्सईएन पारिक गर्ग को अपने अपने वार्ड की सीवरेज ब्लॉक होने की समस्याएं बताई।
मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने सीवरेज संबंधित समस्या के समाधान के लिए व्हाटसअप ग्रुप बनाने के निर्देश दिए। ताकि पार्षद उसमें अपने वार्ड संबंधित समस्या को भेज कर समाधान करवा सकें। एक्सईएन सुमित गर्ग ने कहा कि ग्रुप में आने वाली सीवरेज समस्या का समाधान सात दिन के भीतर किया जाएगा।