अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर जगह जगह पड़ी खाली प्लास्टिक की बोतलों को रीसाइक्लिंग करने के लिए स्टेशन पर एक बोतल क्रशर मशीन स्थापित की गई थी जो कि अब नहीं है क्योंकि यह मशीन स्टेशन पर चल नहीं पाई ओर इसे हटाना पड़ा साथ ही रेल प्रशासन का स्टेशन को प्लास्टिक मुक्त बनाने का सपना भी टूट गया !
स्टेशन डायरेटर के अनुसार जल्दी ही दूसरी कम्पनी को ठेका दिया जायेगा ओर नये सिरे से काम शुरू कर स्टेशन प्लास्टिक मुक्त होगा !
कुछ साल पहले अंबाला रेलवे स्टेशन को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक की खाली बोतलों को रीसाइक्लिंग करने के लिए एक कंपनी को ठेका दिया गया था और उन्होंने एक बोतल क्रेशर मशीन रेलवे स्टेशन अंबाला छावनी प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थापित की थी लेकिन कुछ ही महीनों में यह मशीन काम करना बंद कर गई और मशीन को स्टाटिंग से हटाना पड़ा !
अब यह मशीन स्टेशन पर कहीं भी देखने को नहीं मिल रही !
इस बारे में जब अंबाला रेलवे स्टेशन के डायरेक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले हमने एक कंपनी को ठेका दिया था और उन्होंने रेलवे स्टेशन पर बोतल क्रेशर मशीन स्थापित की थी
लेकिन बाद में इस कंपनी ने उस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जिससे वह मशीन खराब हो गई अब नए सिरे से टेंडर की व्यवस्था कर दी गई है और जल्दी नई मशीनें नई कंपनी के साथ पीपीपी मोड पर लगा दी जाएंगी ! wउन्होंने कहा कि फिलहाल सभी जगह दो दो डास्टबीन रखे गए है !