सोहना नागरिक अस्पताल में इस समय काफी खामियों से जूझ रहा है अधिकतर डॉक्टर अपनी ड्यूटी से नदारद ही रहते हैं जिससे आम मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
अधिकतर लोगों को निजी अस्पतालों का सहारा लेना पड़ रहा है।
इन्हीं शिकायतों को लेकर जब सोहना बीजेपी के अध्यक्ष ने अस्पताल का निरीक्षण किया तो अधिकतर डॉक्टर अपने कमरों से नदारद मिले खाली कुर्सियां मिली मरीज परेशान मरीजों ने बताया कि अस्पताल का यही हाल है अधिकतरडॉक्टर समय से पहले ही अपने घर चले जाते हैं और मरीज परेशान होकर घूमते रहते हैं इसी को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही इसकी शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से की जाएगी खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इसी को लेकर मरीज काफी शिकायत करते हैं लेकिन उन शिकायतों का भी कोई असर नहीं होता इन्हीं शिकायतों को लेकर जब आज बीजेपी के अध्यक्ष ने सोहना अस्पताल का निरीक्षण किया तो अधिकतर डॉक्टर अपने कमरों से नदारद मिले।
अस्पताल में काफी खामियां मिली एक्सरे रूम में फोर्थ क्लास कर्मचारी आराम करते हुए पाए गए। इस मामले में ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि इस मामले को लेकर स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में लापरवाह डॉक्टरों शिकायत की जाएगी