पुलिस अधीक्षक करनाल श्री मोहित हाण्डा के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुलिस की एंटी बर्गलरी स्टाफ द्वारा चोरी के मामले में पहले से जिला जेल करनाल में बंद तीन आरोपीयों….. 1. प्रदीप पुत्र सामबीर वासी सिन्धावली, मेरठ, 2. रामलाल पुत्र जयसिंह वासी सौंकड़ा, करनाल और 3. विक्की पुत्र इन्द्र वासी सनौली, पानीपत को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफतार कर मुकदमा नंबर 289 दिनांक 12.07.2024 धारा 305 भा.न्या.स. थाना तरावड़ी में माननीय अदालत से 02 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया, आज दौराने रिमंाड आरोपीयों से पूछताछ के आधार पर मामले में चौथे आरोपी….. कृष्ण पुत्र मुलचंद वासी मुनक को गिरफतार किया गया व उसके कब्जे उक्त मामले में चोरी मोटरसाईकिल रेहड़ी बरामद की गई।
बर्गलरी स्टाफ इन्चार्ज स.उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि उपरोक्त मामले की जांच के दौरान सामने आया कि रिमांड पर चल रहे तीनों आरोपीयों द्वारा दिनांक 11.07.2024 की रात को गांव सग्गा में मोटरसाईकिल रेहड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उन्होंने बताया कि आज गिरफतार आरोपी द्वारा उक्त आरोपीयों से वह चोरी की मोटरसाईकिल रेहड़ी खरीदी गई थी। उन्होंने कहा कि कल दिनांक 02.09.2024 को सभी आरोपीयों को माननीय अदालत के सामने पेशकर जिला जेल भेजा जाएगा