राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने प्रदेश की जेजेपी-भाजपा गठबंधन सरकार से मांग की है कि वह कश्मीर से विस्थापित कश्मीरी पंडितों की उस पेंशन को दोबारा से शुरू करे,जिसे पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा शासनकाल में शुरू किया गया था।
दीपेन्द्र हुड्डा आज झज्जर में पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल के निवास स्थान पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनते ही इन कश्मीरी पंडितों की कांग्रेस राज में शुरू की गई पेंशन को बंद कर दिया था।
उन्होंने कांग्रेस राज में शुरू की गई कश्मीरी पंडितों की पेंशन के नोटिफिकेशन को भी पत्रकारों के सामने दिखाया।
उन्होंने कहा कि जब सात साल में पेट्रोल,डीजल व रसोई गैस के दाम बढ़ सकते है तो फिर सरकार कश्मीरी पंडितों की पेंशन को बहाल कर आखिर क्यों दो गुणा नहीं कर सकती है।
उन्होंने केन्द्र सरकार से कश्मीरी पंडितों को दोबारा से बकायदा एक रेजीडेंसल कालोनी बनाकर दोबारा से बसाने की भी मांग की। भाजपा द्वारा निरन्तर कांग्रेस पर हमलावर होने के सवाल का जवाब देते हुए दीपेन्द्र ने कहा कि बोल हम भी बहुत कुछ सकते है,लेकिन हम सच्चे देशभक्त है।
कांग्रेस हाईकमान व जी-23 के बीच पाटी जा रही खाई को भरने बाबत पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए दीपेन्द्र ने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही है और पार्टी के प्लेटफार्म पर ही वह कुछ कह सकते है।
उन्होंने इतना जरूर कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का है और हर हाल में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। आम आदमी पार्टी के हरियाणा में प्रभाव डालने की बात पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हर प्रदेश की स्थिति अलग होती है उम्मीद, यहीं है कि कांग्रेस अच्छे ढंग से चुनाव में नम्बर-वन पर रहकर पूरे बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।