November 24, 2024

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन ने कहा की कांग्रेस के सत्ता में आते ही अंबाला शहर में भाजपा सरकार के कार्यकाल में लटकी सभी योजनाओं पर निर्माण कार्य प्राथमिकता के आधार पर शुरू करवाया जाएगा l जैन ने कहा की पोर्टल सिस्टम के साथ जनता को एनडीसी व् एनओसी से भी राहत मिलेगीl

जैन ने अम्बाला शहर की जनता से दोगली राजनीति करने वाले ऐसे नेताओं से चुनाव में बच कर रहने का आग्रह किया l एडवोकेट रोहित जैन शुक्रवार को अपने ऑफिस में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे l इससे पहले उन्होंने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में जीत के लिए घर घर पार्टी नीतियों का प्रचार करने का आग्रह किया l उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव की तरह हर पार्टी कार्यकर्ता को विधानसभा चुनाव में भी कड़ी मेहनत करनी होगी l

गलती की तो फिर होगा वाटिका जैसा घोटाला

प्रदेश कांग्रेस मनिफेस्टो कमेटी के सदस्य एडवोकेट रोहित जैन ने कहा की इस बार लोगों को उन भूमाफिया नेताओं से सावधान रहना होगा जिनकी नजर हमेशा  भोले भले किसानों की जमीनों पर रहती है l उन्होंने कहा की ऐसे नेता जनता में तो अपनी छवि बड़े नेता की रखते हैं लेकिन चोर दरवाज़े से किसानों की जमीनें हडप जाते हैं l

बिना नाम लिए उन्होंने कहा की एक नेता ने ऐसे ही किसानो के साथ धोखा कर उनकी कीमती जमीनें ओने पौने दामों में हडप ली थी तब वाटिका घोटाला उजागर हुआ था l जैन ने कहा की यह बात अलग है की भाजपा सरकार  ने अपने दस साल के कार्यकाल में कभी इस घोटाले की जांच जरुरी नहीं समझी l

उन्होंने कहा की वाटिका के जरिये करोड़ों रूपये जमीनें हडपने के बाद अब ये नेता पिछले पन्द्रह सालों से आईएमटी का राग अलाप कर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है l उन्होंने कहा की आईएमटी के जरिये इस नेता का मुख्य मकसद किसानों की जमीन हडपना है l जबकि यह आईएमटी के जरिये स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलवाने का झूठा दावा कर रहा है l उन्होंने कहा की चुनाव में हमें ऐसे धोखेबाज़ नेताओं से सावधान रहना होगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *