करनाल के गुरुद्वारा शहीद बाबा जंग सिंह में 1 सितम्बर रविवार को आयोजित होने वाले सिख सम्मेलन को लेकर शिरोमणि पंथक अकाली दल के प्रदेशाध्यक्ष स. जगदीश झींडा ने समुदाय के लोगों को न्यौता दिया।
करनाल जिले के अंर्तगत आने वाले ग्रामीण इलाकों में सिख संगत को संबोधित करते हुए शिरोमणि पंथक अकाली दल के प्रदेशाध्यक्ष स. जगदीश झींडा ने कहा कि प्रदेश सरकार सिखो के गुरूद्वारा प्रबंधन में सीधा हस्तक्षेप कर रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सिखो का चरित्रहवन करने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सांसद कंगना रणोत ने ऐमसरजैंसी फिल्म में जहां सिखो के किरदार को धुंधला करने की कोशिश की। वहीं सिखो के धार्मिक नेता को भी फिल्म में अपमानित करने का कार्य किया। जिसे सिख समुदाय कतई बर्दाश्त नही करेगा।
इस अवसर पर शिरोमणि पंथक अकाली दल के युवा प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह लाडी ने सख्त चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इस अपमान को बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाऐगा। उनहोंने सरकार ने इस फिल्म पर पांबदी लगाई जाए। उन्होंने एक सितंबर को करनाल में आयोजित होने वाले सिख सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने की अपील की।
उन्होंने संगत को लिखित रूप में भी सुझाव मांगे कि कैसे सरकार द्वारा नामांकित सरकारी कमेटी को गुरूद्वारा प्रबंधन से बाहर किया जाए। भूपेंद्र सिंह लाडी ने केंद्र व प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपने कार्यकर्त्ताओं पर लगाम कसे, जो समाज के अनेक वर्गाें के खिलाफ नफरत का जहर उगल रहे हैं।
उन्होंने आशंका जाहिर की है कि अगर इन्हें रोका न गया तो देश व प्रदेश के हालात खराब हो जाऐंगे। उन्होंने सिख संगत को सचेत करते हुए कहा कि सरकार कुछ एजैंसियों द्वारा सिख समाज को भी बांटने की कोशिश कर रही हैं, सिख संगत को इससे सतर्क रहने की जरूरत है।
उन्होंने भी एक सितम्बर को आयोजित होने वाले सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा पहुंचने की अपील की। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता दलजीत सिंह बाजवा, हरप्रीत सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।